भीलवाड़ा. देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में कोरोना स्क्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी बीच अप्रैल लास्ट और मई प्रथम सप्ताह में काफी विवाह समारोह का आयोजन हैं. शुभ मुहूर्त में विवाह समारोह के आयोजन कर्ताओं को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश सरकार ने जन जागरूकता अभियान पखवाड़े की घोषणा कर रखी है. साथ ही प्रदेश भर में कर्फ्यू लगा हुआ है. जिससे आमजन विवाह समारोह की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि बिना परमिशन विवाह समारोह का आयोजन भी नहीं कर सकते. भीलवाड़ा के उपखंड कार्यालय में काफी संख्या में शादी विवाह समारोह के आयोजक परमिशन के लिए कतार में लगे हुए हैं.
पढ़ें- स्पेशलः कोरोना को काबू करने के लिए भीलवाड़ा प्रशासन की क्या हैं तैयारियां?...यहां जानें...
परमिशन लेने आये एक युवा ने कहा कि उनकी बहन की शादी है. शादी विवाह समारोह की परमिशन के लिए लाइन में लगे हैं. बहन की शादी पिछले 5 माह पहले ही तय हो चुकी थी. हलवाई, टेंट सहित सभी की बुकिंग कर दी है. अब परमिशन लेना जरूरी है. हमने महंगे दाम पर बुकिंग करवाई लेकिन अब सरकार ने 50 आदमियों के शामिल होने की बाध्यता कर दी है. परमिशन देने में भी लेटलतीफी से बार-बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.