भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी के उपनगर पुर में मकानों में आई दरारों और पुर को अन्यत्र बसाने के विरोध में श्री परशुराम महोत्सव समिति के बैनर तले ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी को ज्ञापन दिया. जिसमें उन्होंने पुर वासियों को अन्यत्र नहीं बसाने और उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की.
वहीं जिंदल के विरोध में विधायक अवस्थी का धरना 40वें दिन भी जारी रहा. विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष कैलाश सुल्तानिया ने कहा कि जिंदल सॉ लिमिटेड कंपनी की अवैध ब्लास्टिंग के कारण पुर गांव के मकानों में जो दरारें आई हैं, उसका हम विरोध करते हैं. सरकार पुर वासियों को अन्यत्र बसाने का प्रयास कर रही है. इससे पुर वासी सहमत नहीं हैं.
इस वजह से हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हैं कि पुर वासियों को उचित मुआवजा दिलाया जाए. जिससे कि वह अपने आशियाने को सही करा सकें. साथ ही इस कंपनी को बंद करवाया जाए. वहीं, विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी का धरना 40वें दिन भी जारी रहा. इस पर समाज के लोगों ने विधायक अवस्थी को भी ज्ञापन दिया.