भीलवाड़ा. शहर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान किशोरी की मौत पर परिजनों ने चिकित्सालय में हंगामा कर दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची भीमगंज थाना पुलिस ने परिजनों से समझाइश की. वहीं परिजन अस्पताल के चिकित्सक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर हॉस्पिटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए. वहीं दूसरी ओर गुस्साए परिजनों ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी वार्ता करने जब पहुंचे तो 2 चिकित्सकों को गंभीर रूप से पीटकर घायल कर दिया.
जहां पहले परिजन पुलिस के आमने-सामने हो गए, तो वहीं मारपीट के बाद चिकित्सक भी पुलिस के आमने-सामने हो गए. जिसके पश्चात पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. वहीं आईएमए ने चिकित्सक पर हुए हमले के विरोध में रविवार को हॉस्पिटलों में हड़ताल का आह्वान किया है.
मृतक किशोरी के परिजन गोपाल शर्मा ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद नगर में रहने वाले भगवान लाल शर्मा की 14 वर्षीय पुत्री रक्षा शर्मा को सुबह पेट दर्द शुरू हुआ था. जिसे उपचार के लिए पाण्डियां हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे कोई दवा दी और उसके बाद से रक्षा का शरीर ठण्डा पडने लग गया. हमने चिकित्सकों को काफी बार बताया, लेकिन उन्होने हमारी नहीं सूनी. जिसके कारण हमारी बेटी की मौत हो गई. हमारी मांग है कि हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर की चपेट में आई क्रूजर कार, 7 लोगों की मौत
वहीं दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव महेश गर्ग ने कहा कि पांडियां अस्पताल में हुए हंगामे को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारी वार्ता करवाने जब अस्पताल पहुंचे तो परिजनों ने समझा नहीं, बल्कि चिकित्सकों से बदसलूकी करने लगे. वहीं कुछ देर बाद प्रदर्शकारियों ने हम पर हमला कर दिया, जिसमें डॉक्टर मारू गंभीर रूप से घायल हो गए और मुझ पर भी लात घूंसे से चलाए. वहीं परिजनों ने एक रिपोर्ट चिकित्सक के खिलाफ पेश की है. एक रिपोर्ट चिकित्सकों ने भी दी है, जिसमें मृतक के परिजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है.