ETV Bharat / city

Exclusive : कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता उपचुनाव में मत करने वाली है : अरुण सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जहां अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीनों जगह उपचुनाव है. सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा.

exclusive interview of arun singh, bhilwara news
अरुण सिंह
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 1:27 PM IST

भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जहां अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीनों जगह उपचुनाव है. सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने ​चुनावों को लेकर बड़ी बातें कही हैं...

प्रदेश के कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता इन उपचुनाव में मत करने वाली है. वहीं, जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल में भी परिवर्तन की लहर चल रही है, वहां ममता बनर्जी ने 10 वर्ष में विकास का कुछ काम नहीं किया. सिर्फ केंद्र से झगड़ा करने का काम किया. इस दौरान निजी रिसोर्ट में ईटीवी भारत के खास बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं. चुनाव में स्थानीय मुद्दे तो हैं, उसके साथ-साथ प्रदेश के मुद्दे जैसे जनता त्रस्त व बेहाल है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, किसान की हालत खराब है, नौजवान बेरोजगारी के लिए भटक रहे हैं, विकास का काम. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. वहीं, भीलवाड़ा शहर की बात करें तो यहां गड्ढे में सड़क है. पिछले 6 महीने से काम बंद है. वहीं, पंचायत राज के अंतर्गत जो पैसा गहलोत सरकार नहीं दे रही है, तो किस प्रकार प्रदेश में विकास होगा. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समय कोरोना के समय अनाज, लोगों और महिलाओं के अकाउंट में सीधा पैसा और किसानों को पैसा भेजने का काम किया है. उन्हीं मुद्दों को लेकर हम मतदाता के बीच जाकर मत की अपील करेंगे.

पढ़ें: कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भड़की भाजपा, सरकार पर लगाया ये आरोप

कब होगी प्रत्याशियों की घोषणा...

प्रत्याशियों की घोषणा कब होगी, इस सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. तब प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. जल्द ही प्रदेश संगठन से केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल भेजा जाएगा. परिवारवाद हावी रहेगा या नहीं, इस उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है. वहीं, परिवार का कोई सदस्य टिकट मांगता है, तो वह भी मांग सकता है. उसमें कोई बुराई नहीं है. हम इन तीनों जगह उपचुनाव में देखेंगे कि जीतने वाला प्रत्याशी कौन है. उसके आधार पर ही हम टिकट वितरण का निर्णय लेंगे.

असम में बनेगी भाजपा की सरकार...

वहीं, देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त है. असम में पुन: सरकार हम बनाने जा रहे हैं. वहां के मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है. पहले से अधिक सीटें हम जीतेंगे. वहीं, पश्चिमी बंगाल में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. क्योंकि, ममता बनर्जी के शासनकाल में जिस तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त है, तानाशाही रवैया, भ्रष्टाचार, कटमनी है, तो जनता उनके खिलाफ मत करेगी. वहीं, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 10 वर्ष में कुछ विकास नहीं किया. केवल केंद्र से झगड़ा करने का काम किया है. लोग झगड़ा वाली सरकार नहीं चाहते हैं. हम पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से 200 से अधिक सीटें जीतेंगे. वहीं, तमिलनाडु व पांडिचेरी में भी एनडीए की सरकार बनेगी. केरल में हमारी सीटों में बढ़ोतरी होने जा रही है.

प्रदेश में पार्टी एक...

वहीं, प्रदेश में सतीश पूनिया और वसुंधरा के बीच वापिस दूरी के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में सब एक साथ है. जब तक चुनाव चलेगा व विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे, तब तक मीडिया इस प्रकार की बातें करता रहेगा. प्रदेश में सभी राजनेता एक साथ है. एक साथ काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी के दावे के बाद प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा का परचम लहराता है या कांग्रेस का.

भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश के प्रभारी अरुण सिंह एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. जहां सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जहां अरुण सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में तीनों जगह उपचुनाव है. सभी जगह भाजपा का परचम लहराएगा.

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने ​चुनावों को लेकर बड़ी बातें कही हैं...

प्रदेश के कुशासन और नकारा सरकार के खिलाफ जनता इन उपचुनाव में मत करने वाली है. वहीं, जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल में भी परिवर्तन की लहर चल रही है, वहां ममता बनर्जी ने 10 वर्ष में विकास का कुछ काम नहीं किया. सिर्फ केंद्र से झगड़ा करने का काम किया. इस दौरान निजी रिसोर्ट में ईटीवी भारत के खास बातचीत में अरुण सिंह ने कहा कि चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ता कई महीनों से तैयारी कर रहे हैं. चुनाव में स्थानीय मुद्दे तो हैं, उसके साथ-साथ प्रदेश के मुद्दे जैसे जनता त्रस्त व बेहाल है, कानून-व्यवस्था ध्वस्त है, किसान की हालत खराब है, नौजवान बेरोजगारी के लिए भटक रहे हैं, विकास का काम. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. वहीं, भीलवाड़ा शहर की बात करें तो यहां गड्ढे में सड़क है. पिछले 6 महीने से काम बंद है. वहीं, पंचायत राज के अंतर्गत जो पैसा गहलोत सरकार नहीं दे रही है, तो किस प्रकार प्रदेश में विकास होगा. इन्हीं मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस समय कोरोना के समय अनाज, लोगों और महिलाओं के अकाउंट में सीधा पैसा और किसानों को पैसा भेजने का काम किया है. उन्हीं मुद्दों को लेकर हम मतदाता के बीच जाकर मत की अपील करेंगे.

पढ़ें: कैलाश बोहरा की बर्खास्तगी से पहले अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भड़की भाजपा, सरकार पर लगाया ये आरोप

कब होगी प्रत्याशियों की घोषणा...

प्रत्याशियों की घोषणा कब होगी, इस सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि अभी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. तब प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. जल्द ही प्रदेश संगठन से केंद्रीय चुनाव समिति को पैनल भेजा जाएगा. परिवारवाद हावी रहेगा या नहीं, इस उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है. वहीं, परिवार का कोई सदस्य टिकट मांगता है, तो वह भी मांग सकता है. उसमें कोई बुराई नहीं है. हम इन तीनों जगह उपचुनाव में देखेंगे कि जीतने वाला प्रत्याशी कौन है. उसके आधार पर ही हम टिकट वितरण का निर्णय लेंगे.

असम में बनेगी भाजपा की सरकार...

वहीं, देश में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि हम पूरी तरह आश्वस्त है. असम में पुन: सरकार हम बनाने जा रहे हैं. वहां के मुख्यमंत्री ने अच्छा काम किया है. पहले से अधिक सीटें हम जीतेंगे. वहीं, पश्चिमी बंगाल में भी परिवर्तन की लहर चल रही है. क्योंकि, ममता बनर्जी के शासनकाल में जिस तरह कानून व्यवस्था ध्वस्त है, तानाशाही रवैया, भ्रष्टाचार, कटमनी है, तो जनता उनके खिलाफ मत करेगी. वहीं, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 10 वर्ष में कुछ विकास नहीं किया. केवल केंद्र से झगड़ा करने का काम किया है. लोग झगड़ा वाली सरकार नहीं चाहते हैं. हम पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत से 200 से अधिक सीटें जीतेंगे. वहीं, तमिलनाडु व पांडिचेरी में भी एनडीए की सरकार बनेगी. केरल में हमारी सीटों में बढ़ोतरी होने जा रही है.

प्रदेश में पार्टी एक...

वहीं, प्रदेश में सतीश पूनिया और वसुंधरा के बीच वापिस दूरी के सवाल पर अरुण सिंह ने कहा कि प्रदेश में सब एक साथ है. जब तक चुनाव चलेगा व विधानसभा के चुनाव नहीं होंगे, तब तक मीडिया इस प्रकार की बातें करता रहेगा. प्रदेश में सभी राजनेता एक साथ है. एक साथ काम कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी के दावे के बाद प्रदेश के तीनों उपचुनाव में भाजपा का परचम लहराता है या कांग्रेस का.

Last Updated : Mar 21, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.