भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस ने पहले ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी थी. इसके बाद रविवार को आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बद्रीलाल जाट को उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा, कांग्रेस और आरएलपी के उम्मीदवार 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में गंगापुर उपखु मुख्यालय पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, आरएलपी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद बद्रीलाल जाट ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं हनुमान बेनीवाल का आभार प्रकट करता हूं कि मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है.
वहीं, किन-किन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाएंगे. इस पर आरएलपी के प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने कहा कि अभी वर्तमान में गहलोत सरकार मे जिस तरह से भ्रष्टाचार व अपराध बढ़ रहे हैं. साथ ही आम जनता के किसी भी प्रकार के काम नहीं हो रहे हैं. उन्हीं मुद्दों को लेकर में जनता के बीच अपने पक्ष में मतदान की अपील करूंगा. साथ ही जाट ने कहा कि अब तक प्रदेश में जितनी भी सरकारें रही हैं, उन्होंने धरातल पर कुछ भी काम नहीं किया है. केवल दिखावा किया है. ये सरकारें सिर्फ नाम के लिए रही हैं.
बद्रीलाल जाट ने कहा कि चुनौती उनके सामने होती है, जो डरते हैं. लेकिन हमारे साथ हनुमान बेनीवाल हैं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रत्याशी के साथ पूरा लाव लश्कर होगा, वहीं भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा का राष्ट्रीय और प्रदेश संगठन मौजूद रहेगा, हमारे साथ हनुमान बेनीवाल हैं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने रामायण में भगवान हनुमान का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह रामायण में हनुमान जी के साथ वानर सेना थी, उसी तरह हनुमान बेनीवाल के साथ ही आरएलपी के काफी कार्यकर्ता है. वोट दूसरी पार्टियों की राजनेता नहीं दिलाएंगे, सहाड़ा विधानसभा की जनता देगी. इसलिए सहाड़ा विधानसभा की जनता ने मुझ जैसे कार्यकर्ता के लिए हनुमान बेनीवाल को मैसेज किया और मुझे प्रत्याशी बनाया है. मैं तमाम मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में जाऊंगा और सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
पढ़ें: Exclusive: कांग्रेस की विफलताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से जीत का परचम लहराएंगे: रतनलाल जाट
बद्री लाल जाट ने कहा कि मेरे बड़े भाई रूपलाल जाट साल 2018 में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी थे. मैं यह चुनाव मेरे बड़े भाई रूपलाल के लिए नही लड़ रहा हूं. मैं यह चुनाव सहाड़ा विधानसभा की जनता की भावनाओं को समझते हुए लड़ रहा हूं. वर्तमान में क्षेत्र के कई राजनेता कांग्रेस से भाजपा व भाजपा से कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, जबकि मैं आज तक किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता व प्राथमिक सदस्यता नहीं ली. रविवार को ही मैंने आरएलपी की प्राथमिक सदस्यता ली और रविवार को ही मुझे उम्मीदवार बनाया है. बद्री लाल जाट ने कहा कि 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल करूंगा. उस दौरान आरएलपी कार्यकर्ता और प्रदेश सरकार के विधायक मौजूद रहेंगे.