ETV Bharat / city

भीलवाड़ा : युवती के अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग...उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पिछले 2 माह पूर्व एक 20 वर्षीय युवती के अपहरण कर ले जाने के बाद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने पुलिस और आरोपी के परिवार के खिलाफ विरोध रैली कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Case of abduction of girl in Bhilwara
अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 9:07 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. कहा गया कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पिछले 2 माह पूर्व एक 20 वर्षीय युवती के अपहरण कर ले जाने के बाद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने पुलिस और आरोपी के परिवार के खिलाफ विरोध रैली कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष राधा भारद्वाज की अगुवाई में रायपुर बस स्टैंड से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे ओर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन दिया.

पढ़ें- सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने

वहां पर प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रशासन से वार्ता की. वार्ता संतोषजनक नहीं होने पर सभी भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
मालपुरा विधायक कन्यालाल चौधरी का आरोप है कि वर्तमान चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समाज के पवन त्रिवेदी ने युवती का अपहरण किया है. मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद है. उन्होने आरोप लगाये की इस मामले में 2 माह पूर्व नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा. करीब 2 घंटे तक चले इस घटनाक्रम में भाजपा नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि मंगलवार सुबह 12:00 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो रायपुर व गंगापुर कस्बे के बाजार बंद करवाए जाएंगे.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के रायपुर क्षेत्र में युवती के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई. कहा गया कि गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र में पिछले 2 माह पूर्व एक 20 वर्षीय युवती के अपहरण कर ले जाने के बाद आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में आज भाजपा के नेताओं ने पुलिस और आरोपी के परिवार के खिलाफ विरोध रैली कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष राधा भारद्वाज की अगुवाई में रायपुर बस स्टैंड से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे ओर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन दिया.

पढ़ें- सवाई माधोपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, चिकित्सा विभाग की लापरवाही आई सामने

वहां पर प्रदेश भाजपा मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने प्रशासन से वार्ता की. वार्ता संतोषजनक नहीं होने पर सभी भाजपा कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
मालपुरा विधायक कन्यालाल चौधरी का आरोप है कि वर्तमान चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समाज के पवन त्रिवेदी ने युवती का अपहरण किया है. मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली संदेहास्पद है. उन्होने आरोप लगाये की इस मामले में 2 माह पूर्व नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद पुलिस केवल हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा. करीब 2 घंटे तक चले इस घटनाक्रम में भाजपा नेताओं ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि मंगलवार सुबह 12:00 बजे तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो रायपुर व गंगापुर कस्बे के बाजार बंद करवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.