भीलवाड़ा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वी जयंती वर्ष और स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. जहां 12 मार्च को दांडी यात्रा उपलक्ष्य में पैदल मार्च का आयोजन किया जाएगा.
जिला स्तरीय समिति के संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि भीलवाड़ा जिले सहित प्रदेश भर में यह कार्यक्रम 'आजादी का अमृत महोत्सव' नाम से होंगे, जिसमें 12 मार्च को दांडी यात्रा के उपलक्ष्य में पैदल मार्च निकाला जाएगा. यह मार्च सुबह 8 बजे से अंबेडकर, सर्किल स्टेशन चोराहा से शुरू होकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल तक होगा. इसी तरह 27 मई तक बीच-बीच में विभिन्न उपलक्ष्य पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ेंः कांग्रेस को बड़ा झटका, पीसी चाको ने दिया इस्तीफा
जिला कलेक्टर नकाते ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दांडी मार्च पर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए और यातायात व्यवस्था भी पैदल मार्च के दौरान सुचारू रूप से व्यवस्थित बनी रहे. बैठक में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बेरवा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सिटी) वंदना खोरवाल, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ओम प्रभा सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.