ETV Bharat / city

Board meeting of Bhilwara Municipal Council: बैठक में छाया रहा 'पोपा बाई' और 'नाती का बाड़ा' मुद्दा, पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Feb 13, 2022, 5:04 PM IST

भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक में कांग्रेस और पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. बैठक में पोपा बाई और नाती का बाड़ा का मामला छाया रहा. इस बीच पार्षदों ने जमकर हंगामा (Councilors ruckus in Bhilwara Municipal Council meeting) किया.

Board meeting of Bhilwara Municipal Council
भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामा

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक (Board meeting of Bhilwara Municipal Council) में जमकर हंगामा हुआ. एक पार्षद ने बैठक को पोपा बाई का राज बोल दिया. इस पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर तूतू-मैंमैं हो गई. बैठक में बजट को लेकर चर्चा कम और नाथी का बाड़ा और पोपा बाई का राज जैसी बातों को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोप लगते रहे. कांग्रेसी पार्षदों के हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में एक समय तो धक्‍का-मुक्‍की (Councilors ruckus in Bhilwara Municipal Council meeting) हो गई. बाद में विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी ने हस्‍तक्षेप कर मामले को शांत करवाया.

भीलवाड़ा नगर परिषद की बैठक में शहर के विकास के लिए 247.17 करोड़ का बजट पास किया गया. बोर्ड बैठक में सफाई और पार्कों के रखरखाव को लेकर पार्षद और सभापति के बीच बहस हो गई. इसके साथ ही पार्षद की ओर से 'पोपा बाई का राज' बोलने पर भाजपा पार्षद भड़क गए और बैठक में हंगामा शुरू हो गया.

भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामा

पढ़ें. महेश जोशी और चंद्रभान का बड़ा बयान, कहा- राठौड़ को कोई गंभीरता से नहीं लेता, न बीजेपी अपना मानती है और न संघ

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि इस बजट बैठक में हमने शहर की सफाई व्‍यवस्‍था के साथ ही अन्‍य समस्‍याओं को भी ध्‍यान में रखा है. शहर में सफाईकर्मियों की कमी और सीवरेज के कारण सफाई व्‍यवस्‍था बाधित है मगर इसके लिए भी हमने कई नये प्रस्‍ताव ओर बनाये हैं.

पोपा बाई के राज के सवाल पर पाठक ने कहा कि पोपा बाई के राज का मतलब किसी महिला को टारगेट करना होता है. उस समय आयुक्‍त मैडम वहां पर थीं ऐसे में उन्‍होंने उनका अपमान किया है. इसको लेकर हमने विरोध भी जताया था. वहीं पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने कहा कि बजट में शहर के लिए कुछ भी काम की बात नहीं रखी गई है. शहर में सफाई व्‍यवस्‍था चौपट हो रखी है.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक (Board meeting of Bhilwara Municipal Council) में जमकर हंगामा हुआ. एक पार्षद ने बैठक को पोपा बाई का राज बोल दिया. इस पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों में जमकर तूतू-मैंमैं हो गई. बैठक में बजट को लेकर चर्चा कम और नाथी का बाड़ा और पोपा बाई का राज जैसी बातों को लेकर आरोप-प्रत्‍यारोप लगते रहे. कांग्रेसी पार्षदों के हंगामे के बीच बोर्ड बैठक में एक समय तो धक्‍का-मुक्‍की (Councilors ruckus in Bhilwara Municipal Council meeting) हो गई. बाद में विधायक विठ्ठल शंकर अवस्‍थी ने हस्‍तक्षेप कर मामले को शांत करवाया.

भीलवाड़ा नगर परिषद की बैठक में शहर के विकास के लिए 247.17 करोड़ का बजट पास किया गया. बोर्ड बैठक में सफाई और पार्कों के रखरखाव को लेकर पार्षद और सभापति के बीच बहस हो गई. इसके साथ ही पार्षद की ओर से 'पोपा बाई का राज' बोलने पर भाजपा पार्षद भड़क गए और बैठक में हंगामा शुरू हो गया.

भीलवाड़ा नगर परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामा

पढ़ें. महेश जोशी और चंद्रभान का बड़ा बयान, कहा- राठौड़ को कोई गंभीरता से नहीं लेता, न बीजेपी अपना मानती है और न संघ

नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि इस बजट बैठक में हमने शहर की सफाई व्‍यवस्‍था के साथ ही अन्‍य समस्‍याओं को भी ध्‍यान में रखा है. शहर में सफाईकर्मियों की कमी और सीवरेज के कारण सफाई व्‍यवस्‍था बाधित है मगर इसके लिए भी हमने कई नये प्रस्‍ताव ओर बनाये हैं.

पोपा बाई के राज के सवाल पर पाठक ने कहा कि पोपा बाई के राज का मतलब किसी महिला को टारगेट करना होता है. उस समय आयुक्‍त मैडम वहां पर थीं ऐसे में उन्‍होंने उनका अपमान किया है. इसको लेकर हमने विरोध भी जताया था. वहीं पूर्व सभापति मंजू पोखरना ने कहा कि बजट में शहर के लिए कुछ भी काम की बात नहीं रखी गई है. शहर में सफाई व्‍यवस्‍था चौपट हो रखी है.

Last Updated : Feb 13, 2022, 5:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.