भीलवाड़ा. ईडी की ओर से कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी होने के बाद रविवार को कांग्रेस सेवा दल के बैनर तले शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सहाड़ा से कांग्रेस विधायक गायत्री त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठी नहीं है जबकि मोदी की सरकार झूठी व अंधी (Congress MLA targets BJP) है. इसीलिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह के इशारे पर हमारे राजनेताओं को ईडी में फंसाया जा रहा है. भाजपा को हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री गहलोत ने करारी शिकस्त दी है.
हाल ही में ईडी ने सोनिया और राहुल गांधी को पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया है. उसके बाद देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता, भाजपा व ईडी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. त्रिवेदी ने कहा कि सोनिया व राहुल को मोदी सरकार के इशारे पर फंसाया जा रहा है. यह सरासर गलत है. 1947 में कांग्रेस पार्टी ने ही अंग्रेजों को देश से बाहर निकाला. सोनिया गांधी का पूरा परिवार देश को आजाद करवाने के लिए शहीद हुआ था. तभी देश आजाद हुआ.
पढ़ें: राहुल को भेजा गया ईडी का समन 'निराधार', करेंगे विरोध : चिदंबरम
हाल ही में हुऐ राज्यसभा चुनाव में मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा को बता दिया कि कांग्रेस क्या है. कांग्रेस ने राज्यसभा के चुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी है. जिसके कारण कांग्रेस के 3 राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए. प्रदर्शन (Congress protest in Bhilwara) के दौरान सहाडा से त्रिवेदी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल डांगी, सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, मोहम्मद हारुन, रेखा त्रिवेदी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.