भीलवाड़ा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से किसान कानून के विरोध में 20 फरवरी से पद यात्रा निकालेगी. इसको लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश सचिव मुकेश वर्मा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी दी गई.
कृषि कानून के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी 20 फरवरी को पद यात्रा निकालेगी. यह पदयात्रा भीलवाड़ा शहर से शुरू होकर जिले के कोरोई ग्राम तक पहुंचेगी. इसकी तैयारी को लेकर आज कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली, जिसमें पदयात्रा की तैयारियों पर कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देश पर कृषि कानून के विरोध में 20 फरवरी को पदयात्रा निकाली जाएगी.
यह भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन: जयपुर में रोकी गई ट्रेन, पटरी पर बैठे आंदोलनकारी किसान
यह पदयात्रा भीलवाड़ा शहर में क्यारा का बालाजी से शुरू होकर कारोई ग्राम तक जाएगी. इस यात्रा में किसानों के साथ ही कार्यकर्ता भाग लेकर अपना कानून के प्रति विरोध दर्ज करवाएंगे. वहीं कृषि कानून को लेकर जिस दिन भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर यात्रा की शुरुआत होगी, उस दिन जिले के तमाम कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इससे पहले कांग्रेस ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली थी. इसमें भी सैकड़ों की संख्या में जिले के किसान सम्मिलित हुए थे. अब इस यात्रा के तहत काफी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी किसानों से संवाद करेंगे और उनको कृषि कानून की कमियों के बारे में बताएंगे.