ETV Bharat / city

Tension In Bhilwara: धार्मिक स्थल पर नारा लिखने से उपजा विवाद - विशेष समुदाय के धर्म स्थल पर नारा लिखने से उपजा विवाद

भीलवाड़ा के उपनगर पुर में दो समुदायों के बीच तनाव की खबर (Tension In Bhilwara) है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. आलाधिकारियों के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है.

Tension In Bhilwara
धार्मिक स्थल पर नारा लिखने से उपजा विवाद
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jun 24, 2022, 2:30 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर लिखे नारे को बताया जा रहा (Tension In Bhilwara Over Slogan) है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का उस जगह पर जमावड़ा हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया. दीवार पर लिखे नारे मिटवा दिया गया है.

मौका स्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि धार्मिक स्थल की दीवार पर कुछ विवादित नारे लिखे (Tension In Bhilwara Over Slogan) गए और उसके पीछे मुंडेर को भी तोड़ा गया. इसकी जानकारी समुदाय विशेष के लोगों को हुई तो वो गुस्से में आ गए. मौके पर मौजूद लोग अज्ञात लोगों की हरकत का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया है और न ही किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है.

धार्मिक स्थल पर नारा लिखने से उपजा विवाद

पढ़ें-Bhilwara Bandh Today: आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामला, भाजपा महिला नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भीलवाड़ा बंद

गौरतलब है कि पिछले 3-4 महीनों से राजस्थान में कई मौके ऐसे आए हैं जब साम्प्रदायिक विवाद उपजा. करौली, अलवर, जोधपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ में छोटी बात से बहस बढ़ते बढ़ते उपद्रव तक पहुंच गई थी. धारा 144 कई दिनों तक अलग अलग शहरों में लगाई गई और इंटरनेट सेवा भी बाधित रही. इन मुद्दों पर सियासत भी खूब होती रही है. एक तरफ जहां विरोधी पार्टी सत्ता पक्ष की नाकामियां गिनाता रहा है वहीं सत्ताधारी पार्टी इसे विरोधियों की साजिश करार देती रही है.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. जिसकी वजह विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर लिखे नारे को बताया जा रहा (Tension In Bhilwara Over Slogan) है. इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों का उस जगह पर जमावड़ा हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियातन पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुस्साये लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया. दीवार पर लिखे नारे मिटवा दिया गया है.

मौका स्थल पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि धार्मिक स्थल की दीवार पर कुछ विवादित नारे लिखे (Tension In Bhilwara Over Slogan) गए और उसके पीछे मुंडेर को भी तोड़ा गया. इसकी जानकारी समुदाय विशेष के लोगों को हुई तो वो गुस्से में आ गए. मौके पर मौजूद लोग अज्ञात लोगों की हरकत का विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया है और न ही किसी व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस पर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उत्तम सिंह शेखावत ने कहा कि लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया गया है और अभी स्थिति नियंत्रण में है.

धार्मिक स्थल पर नारा लिखने से उपजा विवाद

पढ़ें-Bhilwara Bandh Today: आदर्श तापड़िया हत्याकांड मामला, भाजपा महिला नेता की गिरफ्तारी के विरोध में भीलवाड़ा बंद

गौरतलब है कि पिछले 3-4 महीनों से राजस्थान में कई मौके ऐसे आए हैं जब साम्प्रदायिक विवाद उपजा. करौली, अलवर, जोधपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़ में छोटी बात से बहस बढ़ते बढ़ते उपद्रव तक पहुंच गई थी. धारा 144 कई दिनों तक अलग अलग शहरों में लगाई गई और इंटरनेट सेवा भी बाधित रही. इन मुद्दों पर सियासत भी खूब होती रही है. एक तरफ जहां विरोधी पार्टी सत्ता पक्ष की नाकामियां गिनाता रहा है वहीं सत्ताधारी पार्टी इसे विरोधियों की साजिश करार देती रही है.

Last Updated : Jun 24, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.