ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच कहासुनी, मामला दर्ज

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 4:40 AM IST

भीलवाड़ा के मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में हंगामा खड़ा हो गया, जब स्कूल शिक्षा परिवार के संचालक अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्य शिक्षाधिकारी के पास पहुंचे. इस दौरान उनके बीच आपसी कहासुनी हो गई. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं.

Bhilwara news, भीलवाड़ा की खबर
मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच हुई कहासुनी

भीलवाड़ा. मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय भीलवाड़ा में उस समय माहौल गरमा गया, जब स्कूल शिक्षा परिवार संस्थान के संचालक अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्य शिक्षाधिकारी के पास पहुंचे. इस दौरान उनके बीच आपसी कहासुनी होते-होते हाथापाई भी शुरू हो गई.

मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच हुई कहासुनी

मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले को शांत कराया. वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का मामला दर्ज भी करवाया हैं. पुलिस ने शिक्षाधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट पर जांच शुरू करते हुए डीईओ राधेश्याम शर्मा का मेडिकल भी करवाया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला स्पेशल वीक के रूप में आयोजित हो रहे कई कार्यक्रम

स्कूल परिवार के सदस्य सीपी डीडवानिया ने कहा कि उनके निजी स्कूलों की आरटीई एक्ट के नवीनीकरण की मांग को लेकर हम जिला शिक्षाधिकारी से मिलने गए थे. दरअसल, पूरे राजस्थान में मान्यता जारी कर दी गई थी, लेकिन भीलवाड़ा में यह आज तक नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने हमसे अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी और हमें बाहर निकाल दिया.

वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षाधिकारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्य बिना अनुमति यहां पर आकर मुझे धमकाना शुरू कर दिया. उनकी मांगों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थीं. उन्होंने इस दौरान मुझसे मारपीट भी करना चाही, फिलहाल मैंने इनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया हैं.

भीलवाड़ा. मुख्य जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय भीलवाड़ा में उस समय माहौल गरमा गया, जब स्कूल शिक्षा परिवार संस्थान के संचालक अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्य शिक्षाधिकारी के पास पहुंचे. इस दौरान उनके बीच आपसी कहासुनी होते-होते हाथापाई भी शुरू हो गई.

मुख्य शिक्षाधिकारी और स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्यों के बीच हुई कहासुनी

मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले को शांत कराया. वहीं, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का मामला दर्ज भी करवाया हैं. पुलिस ने शिक्षाधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट पर जांच शुरू करते हुए डीईओ राधेश्याम शर्मा का मेडिकल भी करवाया.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : महिला स्पेशल वीक के रूप में आयोजित हो रहे कई कार्यक्रम

स्कूल परिवार के सदस्य सीपी डीडवानिया ने कहा कि उनके निजी स्कूलों की आरटीई एक्ट के नवीनीकरण की मांग को लेकर हम जिला शिक्षाधिकारी से मिलने गए थे. दरअसल, पूरे राजस्थान में मान्यता जारी कर दी गई थी, लेकिन भीलवाड़ा में यह आज तक नहीं किया गया. इस दौरान उन्होंने हमसे अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी और हमें बाहर निकाल दिया.

वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षाधिकारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि स्कूल शिक्षा परिवार के सदस्य बिना अनुमति यहां पर आकर मुझे धमकाना शुरू कर दिया. उनकी मांगों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं थीं. उन्होंने इस दौरान मुझसे मारपीट भी करना चाही, फिलहाल मैंने इनके खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज करवा दिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.