ETV Bharat / city

CCTV Cameras: जिले में संचालित प्रोसेस हाउसेज पर तीसरी आंख की रहेगी नजर, नहीं छोड़ सकेंगे प्रदूषित पानी - CCTV Cameras

भीलवाड़ा में प्रदूषित पानी छोड़ने वाली इंडस्‍ट्रीज पर तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है. जिले में 13 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए (CCTV Cameras installed for polluted water release) हैं. वही नियमों का उल्लंघन करने पर तीन प्रोसेस हाउसेजके संचालकों को भी नोटिस दिया है.

CCTV Cameras installed for polluted water release in Bhilwara, more to be installed soon
CCTV Cameras: जिले में संचालित प्रोसेस हाउसेज पर तीसरी आंख की रहेगी नजर, नहीं छोड़ सकेंगे प्रदूषित पानी
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 8:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 9:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में स्थित प्रोसेस हाउसेज के प्रदूषित पानी छोड़ने को लेकर प्रदूषण विभाग अब सख्‍त हो गया है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के निर्देश पर भीलवाड़ा प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय ने जिले में स्थित प्रोसेस हाउसेज के पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि वहां से दूषित पानी बाहर खुले मे छोड़ने का पता लगाया जा सके.

भीलवाड़ा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने कहा कि प्रोसेस हाऊस के प्रदूषित पानी छोड़ने की आए दिन शिकायतें मिल रही (Polluted water released by processing houses) थीं. इसे लेकर प्रोसेस हाउसेज को बार-बार निर्देश दिए गए थे. हालांकि इनका पालन नहीं किया जा रहा है. अब शहर के चितौड़गढ़ मार्ग पर स्थित प्रोसेस हाउसों पर 13 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह योजना सफल रही, तो आने वाले दिनों में पुर व मांडल रोड के प्रोसेस हाउसेज पर भी तीसरी आंख से नजर रखी जायेगी. इन कैमरों से जहां भी काला व प्रदूषित पानी नजर आएगा, उसकी जांच कर दोषी उद्यमी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान मे 13 इंडस्ट्रीज में अन्दर व बाहर के रास्ते में कैमरे लगाए गए हैं.

भीलवाड़ा के प्रोसेसिंग हाउस अब नहीं छोड़ सकेंगे प्रदूषित पानी

पढ़ें: पाली: सीवरेज नालों में बह रहा प्रदूषित पानी, नगर परिषद हुआ अब अलर्ट

इन प्रोसेस हाउसेज पर रहेगी तीसरी आख की नजर: शहर के चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित अनंत प्रोसेस में 1 कैमरा, जानकी प्रोसेस में 2, रंजन प्रोसेस में 2, बीएसएल में 1, आरएसडब्ल्युएम में 2, संगम प्रोसेस में 1 , एके स्पिनटेक्स में 1, सोना प्रोसेस में 1, सर्वोदय में 1 कैमरे के साथ ही चेयरमैन प्रोसेस में एक कैमरा लगाया हैं. मॉनिटरिंग में प्रदूषित पानी छोड़ने की तीन जगह स्थिति संदेहास्पद पायी गयी. जिस पर सर्वोदय प्रोसेस, संगम प्रोसेस व एके स्पिनटेक्स के विरुद्ध नोटिस जारी किए गये हैं एवं उनसे जवाब मांगा गया है.

भीलवाड़ा. जिले में स्थित प्रोसेस हाउसेज के प्रदूषित पानी छोड़ने को लेकर प्रदूषण विभाग अब सख्‍त हो गया है. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के निर्देश पर भीलवाड़ा प्रदूषण नियंत्रण मंडल कार्यालय ने जिले में स्थित प्रोसेस हाउसेज के पीछे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ताकि वहां से दूषित पानी बाहर खुले मे छोड़ने का पता लगाया जा सके.

भीलवाड़ा प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी विनय कट्टा ने कहा कि प्रोसेस हाऊस के प्रदूषित पानी छोड़ने की आए दिन शिकायतें मिल रही (Polluted water released by processing houses) थीं. इसे लेकर प्रोसेस हाउसेज को बार-बार निर्देश दिए गए थे. हालांकि इनका पालन नहीं किया जा रहा है. अब शहर के चितौड़गढ़ मार्ग पर स्थित प्रोसेस हाउसों पर 13 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यह योजना सफल रही, तो आने वाले दिनों में पुर व मांडल रोड के प्रोसेस हाउसेज पर भी तीसरी आंख से नजर रखी जायेगी. इन कैमरों से जहां भी काला व प्रदूषित पानी नजर आएगा, उसकी जांच कर दोषी उद्यमी के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान मे 13 इंडस्ट्रीज में अन्दर व बाहर के रास्ते में कैमरे लगाए गए हैं.

भीलवाड़ा के प्रोसेसिंग हाउस अब नहीं छोड़ सकेंगे प्रदूषित पानी

पढ़ें: पाली: सीवरेज नालों में बह रहा प्रदूषित पानी, नगर परिषद हुआ अब अलर्ट

इन प्रोसेस हाउसेज पर रहेगी तीसरी आख की नजर: शहर के चित्तौड़गढ़ रोड पर स्थित अनंत प्रोसेस में 1 कैमरा, जानकी प्रोसेस में 2, रंजन प्रोसेस में 2, बीएसएल में 1, आरएसडब्ल्युएम में 2, संगम प्रोसेस में 1 , एके स्पिनटेक्स में 1, सोना प्रोसेस में 1, सर्वोदय में 1 कैमरे के साथ ही चेयरमैन प्रोसेस में एक कैमरा लगाया हैं. मॉनिटरिंग में प्रदूषित पानी छोड़ने की तीन जगह स्थिति संदेहास्पद पायी गयी. जिस पर सर्वोदय प्रोसेस, संगम प्रोसेस व एके स्पिनटेक्स के विरुद्ध नोटिस जारी किए गये हैं एवं उनसे जवाब मांगा गया है.

Last Updated : Sep 21, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.