भीलवाड़ा. जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी का 5 हथियारबंंद नकाबपोशों ने अपहरण कर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांग (Businessman kidnapped for Rs 5 crore ransom) की. इस पर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोटडी थाना क्षेत्र में पीछा कर 3 अपहरणकर्ताओं को दबोच कर व्यापारी को मुक्त करवा लिया. जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि एक व्यापारी का दुकान से घर जाते समय कुछ संधिग्ध लोगों ने अपहरण करने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी करवाई. कोटड़ी थाना क्षेत्र में एक बिना नंबरी की गाड़ी नाकाबंदी तोड़ कर भाग रही थी. जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया. पुलिस ने मौके से 3 अपहरणकर्ताओं को डिटेन कर लिया, जबकि दो फरार हो गए. इनकी पहचान भी कर ली गई है. आरोपी शहर के रहने वाले हैं.
पढ़ें: व्यापारी का अपहरण कर धमकी... डेढ़ करोड़ रुपये दो, वरना लॉरेंस गैंग के हवाले कर देंगे
फिल्मी स्टाइल में नकाबपोशों ने किया अपहरण: व्यापारी के पिता रमेश कृपलानी ने बताया कि उनका पुत्र ललित कुमार आईटीसी कम्पनी का एजेंट है. वह कार्यालय से दोपहर में खाना खाने के लिए अपने घर लौट रहा था. इस दौरान पीछे से एक वाहन ने उन्हें टक्कर मारी और हथियार के दम पर उन्हें कार में बैठाकर कोटा रोड की ओर ले गए. घटना के कुछ देर बाद उनके पास ललित ने फोन किया. उसने कहा कि उसका अपहरण हो गया है. उसकी आंखों पर पट्टी बांध रखी है और मारपीट कर रहे हैं. सिर पर गन तान रखी है.
इसके बाद किडनेपर ने ललित के पिता को फोन पर धमकी दी कि बेटे को जिंदा देखना है, तो आधे घंटे में 5 करोड़ की व्यवस्था करो. उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना नहीं देने की बात भी कही. रमेश कृपलानी ने फोन आने के बाद अपहरण की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. इस पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही अन्य थानों की पुलिस अपहरणकर्ताओं के पीछे लग गई और पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी गई.