भीलवाड़ा. जिले के फुलियाकला थाना क्षेत्र के अरनिया घोड़ा गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के 5 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने शव का जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, घायलों का शाहपुरा के चिकित्सालय में इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में 22 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.
फुलियाकला थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र के अरनिया घोड़ा गांव से सूचना मिली कि गुर्जर समाज के घीसा गुर्जर और बाबू राम गुर्जर के पक्षों के बीच झगड़ा हो गया है. इसमें सामने आया कि घिसा गुर्जर के पक्ष का बंशीलाल गुर्जर मोटरसाइकिल लेकर आ रहा था. इस दौरान कीचड़ से बाबू राम गुर्जर पक्ष के परमेश्वर गुर्जर को छींटे पड़ गए. इसको लेकर इनके बीच आपस में झगड़ा हो गया.
पढे़ंः नहीं रहा राजस्थान की राजनीति का 'मास्टर', सुजानगढ़ में आज होगा अंतिम संस्कार
जिसमें घिसा गुर्जर की मौत हो गई. वहीं गंभीर घायल बाबू राम गुर्जर को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा 22 व्यक्तियों के खिलाफ हत्या और आतंक के मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक के परिजन रामलाल गुर्जर ने कहा कि इनके बीच काफी समय से रंजिश चलती आ रही थी. जिसके चलते इन दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ.