भीलवाड़ा. जिले की 7 निकायों में से भारतीय जनता पार्टी ने 5 स्थानों पर अपने अध्यक्ष बनाने में सफलता पाई है, जबकि कांग्रेस एक और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय एक स्थान पर जीता है. भीलवाड़ा नगर परिषद में भाजपा के राकेश पाठक सभापति चुने गए हैं. राकेश पाठक को 45 और कांग्रेस की पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल को 25 वोट मिले हैं. पाठक को भाजपा के 31 के अलावा 14 निर्दलीयों का भी साथ मिला है.
गंगापुर नगर पालिका 25 के बोर्ड में बहुमत के बावजूद भाजपा को अपने ही बागी निर्दलीय दिनेश तेली के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है. तेली को 13 और प्रभुलाल माली को 12 पार्षदों का सहयोग मिला है. वहीं आसींद में बहुमत के बावजूद कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा है. वहां पर भाजपा के देवीलाल साहू नगर पालिका अध्यक्ष चुने गए हैं. 25 वार्ड वाली नगर पालिका में भाजपा के साहू को 14 और कांग्रेस के संजय मेवाड़ा को 11 मत मिले हैं.
जहाजपुर नगरपालिका में भाजपा के नरेश मीणा चेयरमैन चुने गए हैं. नरेश मीणा को 14 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस समर्थित विष्णु सोनी को 11 मत मिले हैं. वहीं गुलाबपुरा में निवर्तमान चेयरमैन धनराज गुर्जर को शिकस्त मिली है. इस बार पालिका चेयरमैन सुमित कालिया को 18 और भाजपा के धनराज गुर्जर को 16 मत मिले हैं. वहीं शाहपुरा में रघुनंदन सोनी पालिका के चेयरमैन बने सोनी को 24 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के मुबारिक हुसैन को 11 मत मिले हैं.
यह भी पढ़ें- बारां: नकबजनी और चोरी के मामले में शातिर बदमाश गिरफ्तार
वहीं मांडलगढ़ में भाजपा के संजय डांगी चेयरमैन बने हैं, उनको 14 मत मिले हैं. कांग्रेस के अरूण व्यास को छ मत मिले हैं. जीत के बाद भाजपा विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने निर्दलीय के संयोग को विचारधारा का सहयोग बताया है. वहीं नवनिर्वाचित सभापति राकेश पाठक ने अपनी जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया है.