ETV Bharat / city

बजरी माफियाओं के साथ पुलिस की लिप्तता पर होगी संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ ठोस कार्रवाई - पुलिस अधीक्षक - अवैध बजरी दोहन

हाल ही में विकास शर्मा को जयपुर से भीलवाड़ा स्थानांतरित किया गया है. जिसके बाद उन्होंने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि जनता को न्याय दिलवाना ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी.

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, Latest hindi news of Rajasthan
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 3:25 PM IST

भीलवाड़ा. हाल ही में जयपुर से स्थानांतरित होकर आए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जनता को न्याय दिलवाना ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी. वहीं भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन पर बजरी माफियाओं की पुलिस के साथ पुलिस की लिप्तता के सवाल पर विकास शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में जयपुर से स्थानांतरित होकर आए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया था. जहां बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक एक्शन में नजर आए और भीलवाड़ा शहर सहित जिले के हमीरगढ़, मंगरोप थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात जवानों से कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

वहीं, गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता को न्याय दिलवाने की रहेगी. भीलवाड़ा जिले में आमजन की सुनवाई अच्छे से हो सके उनको ध्यान में रखते हुए हम क्राइम कंट्रोल की टीम के साथ विचार-विमर्श कर आमजन को अच्छा न्याय दिलाने के लिए स्ट्रेटेजी बनाएंगे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यो पुलिस की फैमिलाईजेशन एक्साइज है जहां उन्होंने रात में भीलवाड़ा शहर सहित जिले के हमीरगढ़ और मंगरोप थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों से वार्तालाप की और उनकी जो भी समस्या सामने आई है उसका निस्तारण किया जाएगा. वहीं, जिले में अधिकतर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क नहीं होने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला डेस्क की पूर्ति की जा रही है. फिर भी अगर भीलवाड़ा जिले में आमजन सहित महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या है तो वो हमारे पास या हमारे अधीनस्थ अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं.

पढ़ें- भीलवाड़ा में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रैपिड रेस्पांस टीम का किया गठन

वहीं, भीलवाड़ा शहर में सूदखोर जैसे मामलों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर सूदखोर की घटना सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, भीलवाड़ा जिले में गुजर रही बनास, कोठारी नदी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी अवैध बजरी दोहन हो रहा है. बजरी माफियाओं के साथ पुलिस की लिप्तता के सवाल पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में बजरी माफियाओं के साथ अगर पुलिस की लिप्तता होगी तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और बजरी की समस्या को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के सख्त एक्शन के बाद जिले में बजरी माफिया के हौसले पस्त होते हैं या नहीं.

भीलवाड़ा. हाल ही में जयपुर से स्थानांतरित होकर आए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जनता को न्याय दिलवाना ही हमारी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी. वहीं भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी दोहन पर बजरी माफियाओं की पुलिस के साथ पुलिस की लिप्तता के सवाल पर विकास शर्मा ने कहा कि अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में जयपुर से स्थानांतरित होकर आए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण किया था. जहां बुधवार देर रात पुलिस अधीक्षक एक्शन में नजर आए और भीलवाड़ा शहर सहित जिले के हमीरगढ़, मंगरोप थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां तैनात जवानों से कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत

वहीं, गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता को न्याय दिलवाने की रहेगी. भीलवाड़ा जिले में आमजन की सुनवाई अच्छे से हो सके उनको ध्यान में रखते हुए हम क्राइम कंट्रोल की टीम के साथ विचार-विमर्श कर आमजन को अच्छा न्याय दिलाने के लिए स्ट्रेटेजी बनाएंगे.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यो पुलिस की फैमिलाईजेशन एक्साइज है जहां उन्होंने रात में भीलवाड़ा शहर सहित जिले के हमीरगढ़ और मंगरोप थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों से वार्तालाप की और उनकी जो भी समस्या सामने आई है उसका निस्तारण किया जाएगा. वहीं, जिले में अधिकतर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क नहीं होने के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला डेस्क की पूर्ति की जा रही है. फिर भी अगर भीलवाड़ा जिले में आमजन सहित महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या है तो वो हमारे पास या हमारे अधीनस्थ अधिकारियों से संपर्क कर सकती हैं.

पढ़ें- भीलवाड़ा में बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए रैपिड रेस्पांस टीम का किया गठन

वहीं, भीलवाड़ा शहर में सूदखोर जैसे मामलों को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर सूदखोर की घटना सामने आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं, भीलवाड़ा जिले में गुजर रही बनास, कोठारी नदी में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी अवैध बजरी दोहन हो रहा है. बजरी माफियाओं के साथ पुलिस की लिप्तता के सवाल पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में बजरी माफियाओं के साथ अगर पुलिस की लिप्तता होगी तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और बजरी की समस्या को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अब देखना ये होगा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के सख्त एक्शन के बाद जिले में बजरी माफिया के हौसले पस्त होते हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.