ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नाकाबंदी के दौरान 6 बोरों में पकड़ा 363 किलो अफीम और डोडा-चूरा - 6 बोरों में पकड़ा 363 किलो अफीम डोडा चूरा

भीलवाड़ा के मांडल थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी से छह प्लास्टिक के बोरा में 363 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.

363 किलो अफीम डोडा चूरा, bhilwara news
6 बोरों में पकड़ा 363 किलो अफीम डोडा चूरा
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 2:51 PM IST

भीलवाड़ा. माण्‍डल थाना पुलिस ने नाकेबन्‍दी के दौरान पिकअप गाड़ी से 363 किलो डोडा-पोस्‍त बरामद किए. पुलिस ने तस्‍करी के आरोप में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया डोडा-पोस्‍त तस्कर टेंट के सामनों की आड़ में मध्‍यप्रदेश से पाली ले जाया जा रहा था. प्रशिक्षू आरपीएस सुशील मान ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत हम हमारे थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 79 पर माण्‍डल चौराहे पर नाकेबन्‍दी की.

6 बोरों में पकड़ा 363 किलो अफीम डोडा चूरा

उस दौरान एक पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल चालक नाकेबन्‍दी तोड़कर भागने लगे. इस पर उनका पीछा करके उन्‍हे पकड़ा गया और जब पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें टेंट के सामान के नीचे डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला. पिकअप में 6 कट्टों में 363 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा हुआ था. इस पर पाली निवासी नेमाराम मेघवाल, सुखपाल गुर्जर और मध्‍यप्रदेश के नीमच जिला निवासी बहादुर सिंह बंजारा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े: दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर

यह अफीम डोडा चूरा मध्य प्रदेश से पाली सप्लाई किया जाना था. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व मध्यप्रदेश के कई जिलों में काफी मात्रा में अफीम का उत्पादन होता है. यहां तस्कर अफीम व डोडा चूरा खरीद कर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र, पंजाब व हरियाणा में महंगे दाम पर बेचते हैं. इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सघन अभियान चला रखा है. उसी के तहत यह तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.

भीलवाड़ा. माण्‍डल थाना पुलिस ने नाकेबन्‍दी के दौरान पिकअप गाड़ी से 363 किलो डोडा-पोस्‍त बरामद किए. पुलिस ने तस्‍करी के आरोप में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया डोडा-पोस्‍त तस्कर टेंट के सामनों की आड़ में मध्‍यप्रदेश से पाली ले जाया जा रहा था. प्रशिक्षू आरपीएस सुशील मान ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी के तहत हम हमारे थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग- 79 पर माण्‍डल चौराहे पर नाकेबन्‍दी की.

6 बोरों में पकड़ा 363 किलो अफीम डोडा चूरा

उस दौरान एक पिकअप गाड़ी और मोटरसाइकिल चालक नाकेबन्‍दी तोड़कर भागने लगे. इस पर उनका पीछा करके उन्‍हे पकड़ा गया और जब पिकअप की तलाशी ली गयी तो उसमें टेंट के सामान के नीचे डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला. पिकअप में 6 कट्टों में 363 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा हुआ था. इस पर पाली निवासी नेमाराम मेघवाल, सुखपाल गुर्जर और मध्‍यप्रदेश के नीमच जिला निवासी बहादुर सिंह बंजारा को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़े: दौसा युवती हत्याकांड: लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई, महिला और कोतवाली थाना प्रभारी लाइन हाजिर

यह अफीम डोडा चूरा मध्य प्रदेश से पाली सप्लाई किया जाना था. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ व मध्यप्रदेश के कई जिलों में काफी मात्रा में अफीम का उत्पादन होता है. यहां तस्कर अफीम व डोडा चूरा खरीद कर राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र, पंजाब व हरियाणा में महंगे दाम पर बेचते हैं. इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने सघन अभियान चला रखा है. उसी के तहत यह तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.