भीलवाड़ा. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के शाहपुरा में इंदिरा रसोई का औचक निरीक्षण कर भोजन गुणवत्ता परखी. जहां जिला कलेक्टर ने स्वयं इंदिरा रसोई पर भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता को जांचा. उन्होंने जांच में भोजन की गुणवत्ता को ठीक पाया. कलेक्टर द्वारा इंदिरा रसोई में भोजन ग्रहण करने के दौरान नगर पालिका शाहपुरा के चेयरमैन रघुनंदन सोनी ने भी जिला कलेक्टर के साथ भोजन ग्रहण किया.
इस दौरान जिला कलेक्टर ने आमजन जो भोजन कर रहे थे. उनसे भी भोजन की गुणवत्ता को लेकर वार्ता की, जहां सभी भोजन कर रहे आमजन ने भोजन को अच्छा बताया. रसोई की साफ-सफाई आदि की भी जांच की गई. इंदिरा रसोई का निरीक्षण करने के दौरान जिला कलेक्टर ने यही व्यवस्था सतत बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि अगर यही व्यवस्था बनी रहेगी तो आमजन कोई भूखा नहीं रहेगा और यहां आकर आसानी से कम दाम में भरपेट भोजन कर सकता है.
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले गहलोत- वादा याद कीजिए प्रधानमंत्री जी, ERCP को घोषित करें राष्ट्रीय परियोजना
इंदिरा रसोई का संचालन सर्व सेवा संस्थान द्वारा NULM की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा करवाया जा रहा है. रसोई निरीक्षण के बाद नकाते ने शाहपुरा पार्क का निरीक्षण किया, जहां पार्क में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला ओर बच्चों को हमेशा पढ़ाई के साथ खेल में रुचि रखने की बात कही. साथ ही कहा कि मानव के स्वास्थ्य के लिए शिक्षा के साथ ही खेल जरूरी है, जिससे मनुष्य का मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास भी होता है. जिला कलेक्टर के दौरे के दौरान शाहपुरा उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.