भीलवाड़ा. भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने शहर के रोडवेज बस स्टैण्ड और सब्जी मण्डी में बने शौचालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों जगहों पर शौचालय बन्द होने पर उन्होंने ठेकदार के खिलाफ नोटिस जारी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद पाठक ने उपनगर सांगानेर में नाड़ी का भी निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता अखेराम बड़ोदिया भी उनके साथ मौजूद रहे.
सभापति राकेश पाठक ने कहा कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि रोडवेज बस स्टैण्ड और सब्जी मण्डी में नगर परिषद की ओर से बनाए गए शौचालयों को ठेकदार बन्द रख रहा है. इस पर वहां निरीक्षण किया गया तो तथ्य सही पाए गए. इसके साथ ही हमने आगामी दिनों में बारिश आने वाली है तो उसके लिए स्वायत्त शासन विभाग ने 15वें वित्त आयोग के सिफारिशों के तहत तालाब, तलाई और नाडियों के रखरखाव के निर्देश दिए.
पढ़ें- SPECIAL : भरतपुर के नगला भांड गांव में RO प्लांट पर ताला...पानी के लिए भटक रहे लोग
इस नगर परिषद क्षेत्र में पुर की धर्म तलाई, सांगानेर की नाड़ी और हरणी महादेव स्थित तालाब का सौन्दर्यकरण और दीवार बनाने का कार्य किया जाएगा. जिसमें अनुमानत लागत डेढ़ करोड़ रुपए आंकी जा रही है.