भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बालक दिनभर मोटरसाइकिल की पेट्रोल टंकी पर नाक लगाकर (Addiction Of Petrol Smell) पेट्रोल सूंघता रहता है. गांव वाले भी आज तक अचरज में हैं कि आखिर यह बच्चा दिनभर क्यों पेट्रोल सूंघता है.
भीलवाड़ा जिले का 12 वर्षीय बालक को एक अनूठी लत लग गई है. वह दिनभर गांव के गली-मोहल्लों में घूमकर जो भी बाइक खड़ी रहती है, उससे पेट्रोल सूंघता रहता है. यहां तक कि कभी-कभी (Petrol Sniffing Causes Symptoms) मोटरसाइकिल से पेट्रोल की नली खोलकर कुछ पेट्रोल पी भी लेता है. बालक के माता-पिता गरीब परिवार से होने के बाद भी डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन बालक का पेट्रोल सूंघना कम नहीं हुआ है.
ग्रामीण बतात हैं कि बालक सुबह जल्दी ही घर से निकल जाता है और दिनभर गांव में घूमकर पेट्रोल सूंघता रहता है. वह बोलने में हकलाता है और पढ़ा-लिखा भी नहीं है. उसके पिता का आरोप है कि स्कूल के अध्यापकों ने उसका नामांकन नहीं किया. वह दिनभर बाजार में घूमता रहता है और कई बार तो वह दूसरे गांव में भी चला जाता है, जिसको बमुश्किल ढूंढ कर लाते हैं. हकलाने के कारण बालक के पिता ने उसके हाथ पर नाम लिखवा रखा है.
गांव के पूर्व सरपंच बताया कि जब से यह बच्चा समझने लगा है तब से हमेशा मोटरसाइकिल से पेट्रोल सूंघता रहता है. कोई भी मोटरसाइकिल घर के अंदर या बाहर हो, उसका पेट्रोल हमेशा (Petrol Sniffing Causes Symptoms) सूंघता रहता है. वे बताते हैं कि आखिर यह क्यों पेट्रोल सूंघता है, इसका कारण तो हमें पता नहीं. उन्होंने कहा कि कई बार डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
वहीं, गांव में किराना की दुकान चलाने वाले ने कहा कि यहां रहने वाला 12 वर्षीय बालक हमेशा पेट्रोल सूंघता रहता है. मैं यहां किराना की दुकान करता हूं. यह दिनभर मेरी दुकान के आसपास घूमता रहता है. मैंने भी कई बार पेट्रोल सूंघते हुए देखा है. गांव वाले बच्चे व युवा तो इस बालक को पेट्रोल मंत्री के नाम से जानते हैं. कभी-कभी तो यह बच्चा मोटरसाइकिल से पेट्रोल की नली खोल कर थोड़ा-बहुत पेट्रोल पी भी लेता है. यह बच्चा बोलता नहीं है, सिर्फ हकलाता है. कुछ और लोग भी बच्चे को लेकर यही कहानी बयां करते हैं.
आखिर बच्चा क्यों पेट्रोल सूंघता है ? भीलवाड़ा के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पेट्रोल सूंघना (Addiction Of Petrol Smell) एक ड्रग एडिक्शन में आता है. पेट्रोल में बेंजीन (C6H6-Benzene) होता है जो शरीर के लिए नुकसानदायक होता है. पेट्रोल से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस (CO-Carbon Monoxide) शरीर में जाती है. पैट्रोल सूंघने वाले व्यक्ति या बालक जो भी पेट्रोल सूंघता है, उन्हें लगता की रिलैक्स हो रहा है, जबकि यह शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है.
सीपी गोस्वामी ने बताया कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. बालक पेट्रोल सूंघता है तो उसको नशा मुक्ति केंद्र की सहायता लेनी चाहिए, जिससे उस बालक का भविष्य व स्वास्थ्य दोनों उज्ज्वल हो सके. पेट्रोल सूंघना बहुत ही घातक है, क्योंकि मानव शरीर में प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन ही काम में ली जाती है. पेट्रोल सूंघने से बालक के शरीर में काफी प्रभाव पड़ेगा. इससे किडनी, मेमोरी व फेफड़े खराब हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में कई बार मल्टी ऑर्गन भी फेल हो सकते हैं.