भीलवाड़ा. बिजली की बढ़ती दरों के खिलाफ सोमवार को बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं इससे पूर्व युवा मोर्चा ने ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के पुतले की जेल चौराहे से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक शव यात्रा भी निकाली. बाद में प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका.
प्रदर्शन कर रहे युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपते हुए बिजली की दरें को कम करने की मांग की. वहीं युवा मोर्चा ने चेतावनी भी दी है कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है, तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि जब-जब कांग्रेस की सरकार आती है, तब-तब महंगाई लाती है. जिससे आमजन को परेशानी उठानी पड़ती है. बीते दो बार से बिजली दरें बढ़ा दी गई है. इससे आमजन को महंगाई के दौर में अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ रहा है. बिजली की दरों को बढ़ाना आमजन और किसानों की कमर तोड़ने जैसा है.