ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भी दिखा तौकते तूफान का असर, हल्की हवा के साथ पूरी रात जमकर बरसे बदरा - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

चक्रवाती तूफान तौकते का असर भीलवाड़ा शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी देखने को मिला. जहां मंगलवार शाम से ही हल्की हवाओं के साथ पूरी रात मूसलाधार बारिश हुई.

तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान, Torrential rain in Bhilwara due to tauktae storm
तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान
author img

By

Published : May 19, 2021, 8:39 AM IST

भीलवाड़ा. एक ओर देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही है, उसी दौर में चक्रवाती तूफान ने भी हाहाकार मचा रखा है. चक्रवाती तूफान तौकते का असर भीलवाड़ा जिले में भी देखने को मिला. जहा मंगलवार शाम से ही हल्की हवाओं के साथ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हुई. जिससे किसानों की खलियानों में पानी भर गया.

तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान, Torrential rain in Bhilwara due to tauktae storm
भीलवाड़ा में तौकते को लेकर मूसलाधार बारिश

तुफान के साथ हुई बरसात से कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, वहीं जिन किसानों ने सब्जी की फसल बो रखी है, उनकी फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. जहां हवा होने के कारण सब्जी की फसल में कुछ खराब हुआ है, लेकिन कुछ फसलों को जीवनदान मिला है. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि सही समय पर बरसात होने के कारण भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किसान खरीब की फसल के रूप में बोई जाने वाली कपास की फसल की बुआई में जुट जाएंगे.

तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान, Torrential rain in Bhilwara due to tauktae storm
तौकते का असर

पढ़ें- हेमाराम चौधरी ने ईमेल से भेजा है इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय ने कहा- नियम अनुसार होगी कार्यवाही

वैसे भी भीलवाड़ा जिले में सख्त लॉकडाउन लगा होने के कारण सब कामकाज ठप है, ऐसे में किसान अब अपने खलियानों की ओर मुंह कर सकते हैं. चक्रवाती तूफान के तहत हुए मौसम परिवर्तन से भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा, आसींद, माण्डल, गंगापुर, मांडलगढ़, बिजोलिया, शाहपुरा, जहाजपुर, कोटडी और बनेड़ा सभी तहसील मुख्यालय पर बरसात हुई. चक्रवाती तूफान में तेज हवा नहीं होने के कारण कहीं जनहानि नहीं हुई और न ही पेड़ धराशाई हुए हैं. जहां आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.

भीलवाड़ा. एक ओर देश में कोरोना जैसी महामारी चल रही है, उसी दौर में चक्रवाती तूफान ने भी हाहाकार मचा रखा है. चक्रवाती तूफान तौकते का असर भीलवाड़ा जिले में भी देखने को मिला. जहा मंगलवार शाम से ही हल्की हवाओं के साथ शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश हुई. जिससे किसानों की खलियानों में पानी भर गया.

तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान, Torrential rain in Bhilwara due to tauktae storm
भीलवाड़ा में तौकते को लेकर मूसलाधार बारिश

तुफान के साथ हुई बरसात से कहीं किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, वहीं जिन किसानों ने सब्जी की फसल बो रखी है, उनकी फसल पर विपरीत प्रभाव पड़ा है. जहां हवा होने के कारण सब्जी की फसल में कुछ खराब हुआ है, लेकिन कुछ फसलों को जीवनदान मिला है. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि सही समय पर बरसात होने के कारण भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किसान खरीब की फसल के रूप में बोई जाने वाली कपास की फसल की बुआई में जुट जाएंगे.

तौकते तूफान ने फसलों को दिया जीवनदान, Torrential rain in Bhilwara due to tauktae storm
तौकते का असर

पढ़ें- हेमाराम चौधरी ने ईमेल से भेजा है इस्तीफा, विधानसभा सचिवालय ने कहा- नियम अनुसार होगी कार्यवाही

वैसे भी भीलवाड़ा जिले में सख्त लॉकडाउन लगा होने के कारण सब कामकाज ठप है, ऐसे में किसान अब अपने खलियानों की ओर मुंह कर सकते हैं. चक्रवाती तूफान के तहत हुए मौसम परिवर्तन से भीलवाड़ा जिले की हुरड़ा, आसींद, माण्डल, गंगापुर, मांडलगढ़, बिजोलिया, शाहपुरा, जहाजपुर, कोटडी और बनेड़ा सभी तहसील मुख्यालय पर बरसात हुई. चक्रवाती तूफान में तेज हवा नहीं होने के कारण कहीं जनहानि नहीं हुई और न ही पेड़ धराशाई हुए हैं. जहां आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.