भीलवाड़ा. जिले के उपनगर पुर कस्बे में रहने वाले एक अधिवक्ता ने अपनी ही पत्नी पर 5 लाख रुपए की चोरी का आरोप लगाया है. अधिवक्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पैसे चोरी कर मायके वालों को दे दिए हैं. इस मामले में अधिवक्ता ने पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर के समक्ष उपस्थित होकर मामले में कार्रवाई करवाने की मांग की है.
अधिवक्ता मंजूर मोहम्मद नीलगर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी रौनक बानो को 5 लाख रुपए घर में रखने के लिए दिये थे. जब जरुरत पड़ने पर उसने रुपए मांगे तो पत्नी ने पैसे चोरी होने की बात कही. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला पत्नी ने ही रुपयों की चोरी की है.
पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि उसकी पत्नी ने ये रुपए उसकी ममेरी बहन साजिया बानो को दिए. फिर वहां से पत्नी का भाई आकर रुपए ले गया था. पीड़ित अधिवक्ता ने पत्नी और साले के खिलाफ पुर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है.
पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार
वहीं रौनक बानो की ममेरी बहन साजिया बानो ने बताया कि पीड़ित अधिवक्ता की पत्नी रौनक मेरे पास 5 लाख रुपए लेकर आयी थी. जिन्हें अपने भाई को देने को कहा था. मैंने रौनक से रुपए लेकर उसके भाई को दे दिए. बाकी रुपए कहां से लाई, इसके बारे में नहीं पूछा. अधिवक्ता ने इस मामले में पुलिस को रुपए ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है.