ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: नकबजनी और चोरी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार - आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र में नकबजनी और चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस दौरान पुलिस ने 4 नकबजन को गिरफतार किया है. वहीं, आरोपी ने थाना क्षेत्र में नकबजनी की कई वारदातें को कबूला है.

Bhilwara news, Action on theft, Bhilwara police
रायला थाना पुलिस की नकबजनी पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:18 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र में नकबजनी और चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मुख्य सरगना शेरू उर्फ शेरिया, अक्षय, प्रधुमन और रविन्द्र को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने थाना क्षेत्र में नकबजनी की कई वारदातें को कबूला है.

यह भी पढ़ें- जानिए कौन से विधायक और मंत्री हैं जो पायलट कैंप के माने जाते हैं...

बताया जा रहा है कि इस गैंग में आधा दर्जेन नकबजन है, जिनके विरूद्ध पूर्व मे चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है. वहीं, अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया है, जिसमें थानाधिकारी गजराज के नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों ने इन वारदातों को कबूला...

  • रायला- दिनांक 06.07.2020 को रात को थाना क्षेत्र के परड़ोदास के घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07 2020 की रात को थाना क्षेत्र के रुपाहेली खुर्द में घर में वारदात का प्रयास करना. जाग होने पर महिला पर चाकू से हमला कर भाग जाना.
  • रायला- दिनांक 07.07.2020 की रात को गांव पायरा थाना रायला में घर में घुसकर सोने चादी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 07.07.2020 की रात को गांव भैरुखेड़ा थाना रायला में घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07.2020 की रात को गांव रुपाहेली खुर्द थाना रायला में घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07.2020 की रात्रि को थाना क्षेत्र के परडोदास गांव में एक वृद्धा के घर में घुसकर चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुराना.

भीलवाड़ा. जिले के रायला थाना क्षेत्र में नकबजनी और चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया है. इस दौरान पुलिस ने मुख्य सरगना शेरू उर्फ शेरिया, अक्षय, प्रधुमन और रविन्द्र को गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी ने थाना क्षेत्र में नकबजनी की कई वारदातें को कबूला है.

यह भी पढ़ें- जानिए कौन से विधायक और मंत्री हैं जो पायलट कैंप के माने जाते हैं...

बताया जा रहा है कि इस गैंग में आधा दर्जेन नकबजन है, जिनके विरूद्ध पूर्व मे चोरी, नकबजनी के कई प्रकरण दर्ज है. वहीं, अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया है, जिसमें थानाधिकारी गजराज के नेतृत्व में अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों ने इन वारदातों को कबूला...

  • रायला- दिनांक 06.07.2020 को रात को थाना क्षेत्र के परड़ोदास के घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07 2020 की रात को थाना क्षेत्र के रुपाहेली खुर्द में घर में वारदात का प्रयास करना. जाग होने पर महिला पर चाकू से हमला कर भाग जाना.
  • रायला- दिनांक 07.07.2020 की रात को गांव पायरा थाना रायला में घर में घुसकर सोने चादी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 07.07.2020 की रात को गांव भैरुखेड़ा थाना रायला में घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07.2020 की रात को गांव रुपाहेली खुर्द थाना रायला में घर में घुसकर सोने चांदी के आभुषण और नगदी चुरा ले जाना.
  • रायला- दिनांक 06.07.2020 की रात्रि को थाना क्षेत्र के परडोदास गांव में एक वृद्धा के घर में घुसकर चाकू की नोक पर वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुराना.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.