ETV Bharat / city

भीलवाड़ाः पंचायत चुनाव में BJP से बागी होकर चुनाव लड़ने वालों पर गाज गिरना शुरू - भाजपा से बागी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई

हाल ही में हुए पंचायती राज चुनाव में भाजपा से बागी होकर मैदान में उतरने वाले पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू हो गई है. जहां पहले दौर में भाजपा ने शाहपुरा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट को पद से हटाकर पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

भाजपा से बागी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई, Action on rebel activists from BJP
भाजपा से बागी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:01 AM IST

भीलवाड़ा. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. पहली गाज भाजपा के शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट पर गिरी है. जहां उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब और भी बागियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य चुनाव में भाजपा शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए रामलाल जाट ने पार्टी के अधिकृत भाजपा उम्मीदवार रामजस गुर्जर के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना जिलाध्यक्ष तेली ने इसकी रिपोर्ट भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट को दी. जिस पर भट्ट ने शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट को मंडल अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है.

पढे़ं-Exclusive: गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर क्या बोले ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला

जिले की 14 पंचायत समितियों में से भाजपा को 7 पंचायत समिति में बहुमत मिलने के बावजूद भाजपा महज चार प्रधान सहाड़ा, करेड़ा, बदनोर और कोटड़ी पंचायत समितियों में ही बना पाई. उपप्रधान में जरूर आसींद और जुड़ने से यह संख्या 5 हो गई. जबकी सुवाणा, बनेड़ा और शाहपुरा में पार्टी के प्रधान नहीं बन पाए. जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि बागियों की बगावत को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. अन्य बागियो को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसके बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

भीलवाड़ा. जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करने वाले पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. पहली गाज भाजपा के शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट पर गिरी है. जहां उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. अब और भी बागियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि वर्तमान में पंचायत समिति सदस्य चुनाव में भाजपा शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के पद पर रहते हुए रामलाल जाट ने पार्टी के अधिकृत भाजपा उम्मीदवार रामजस गुर्जर के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना जिलाध्यक्ष तेली ने इसकी रिपोर्ट भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट को दी. जिस पर भट्ट ने शाहपुरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट को मंडल अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया है.

पढे़ं-Exclusive: गहलोत सरकार के दो साल पूरे होने पर क्या बोले ऊर्जा और जलदाय मंत्री बीडी कल्ला

जिले की 14 पंचायत समितियों में से भाजपा को 7 पंचायत समिति में बहुमत मिलने के बावजूद भाजपा महज चार प्रधान सहाड़ा, करेड़ा, बदनोर और कोटड़ी पंचायत समितियों में ही बना पाई. उपप्रधान में जरूर आसींद और जुड़ने से यह संख्या 5 हो गई. जबकी सुवाणा, बनेड़ा और शाहपुरा में पार्टी के प्रधान नहीं बन पाए. जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि बागियों की बगावत को भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने गंभीरता से लिया है. अन्य बागियो को भी नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसके बाद उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.