भीलवाड़ा. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शादी समारोह के सीजन के दौर में शादियों में संक्रमण नहीं फैले इसको लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसको जिला प्रशासन सख्ती से पालना करवाने को लेकर अलर्ट मोड पर है. शादी समारोह के के दौरान सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में आज शहर के आजाद नगर में मोहश्वरी मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में निर्धारित लोगों से ज्यादा लोग मिलने पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इस कार्रवाई से समारोह में शामिल लोगों में खलबली मच गई है.
एसडीएम ओमप्रभा ने कहा कि शादी समारोह के सीजन को लेकर कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते ने नई गाइडलाइन और व्यवस्था जारी की है. आज सरकार की नई गाइडलाइन के तहत मैरिज गार्डन का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के तहत शहर के रामधाम के पीछे आजाद नगर स्थित माहेश्वरी भवन पहुंची. जहां चांदमल चौधरी के बेटे की शादी हो रही थी. जिस समारोह में निर्धारित 50 से ज्यादा लगभग 100 मेहमान मौजूद थे और कई लोग तो ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखा था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा
कोविड गाइडलाइन की यहां कोई पालना नहीं की जा रही थी. इसे लेकर समारोह आयोजन कर्ता पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है और आयोजनकर्ता को पाबंद भी किया गया है. वहीं दूसरी तरफ पांसल चौराहे पर स्थित द्वारिका रिसोर्ट में मोहनलाल सवाल का किया आयोजित शादी समारोह के निरीक्षण के दौरान मेहमानों की संख्या 250 से कम थी, लेकिन मेहमानों के मास्क और समारोह स्थल पर सैनिटाइजर थर्मल मशीन का अभाव पाए जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया है.