भीलवाड़ा. भीलवाड़ा तहसीलदार करप्शन मामले (Bhilwara Bribery Case) में गिरफ्तार तहसीलदार लालाराम यादव सहित सभी पांच आरोपियों को बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के स्पेशल टीम ने एसीबी कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 15 दिन के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी (ACB court sent accused in 15 days judicial custody) में भेज दिया है.
एसीबी मुख्यालय के एएसपी राजेंद्र सिंह नैन ने कहा कि शिकायत के बाद निगरानी के दौरान एसीबी को पता चला कि तहसीलदार लालाराम यादव ने अपने भाई पूरणमल यादव निवासी सेवापुरा चाकसू के बैंक खाते में एक पक्षकार से 3 लाख रुपये खाते में डलवाए. सूचना के बाद सबूत एकत्रित किए गए फिर पीसी एक्ट के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया. इस मामले में एसीबी ने तहसीलदार सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर भीलवाड़ा एसीबी कोर्ट में पेश किया. जहां से इन सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. आरोपितों से 17.5 लाख रुपए के अलावा और कोई रिकवरी नहीं हुई है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
पढ़ें. एसीबी इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, भीलवाड़ा तहसीलदार सहित तीन लोग गिरफ्तार... लाखों का कैश बरामद
गौरतलब है की मंगलवार को तहसीलदार लालाराम यादव , उसके भाई जयपुर के चाकसू निवासी पूरणमल यादव , दलाल कैलाश धाकड़ उसके पुत्र मनोज धाकड़, रिश्वत देने के आरोपित दीपक चौधरी को एसीबी ने हिरासत में लिया था. दरअसल जयपुर मुख्यालय पर तहसीलदार लालाराम यादव के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रिश्वत लेने एवं आय से अधिक सम्पति की जांच करने मंगलवार सुबह एसीबी मुख्यालय टीम भीलवाड़ा पहुंची थी. 50 सदस्यीय विशेष टीम एडिशनल एसपी राजेंद्र नैन की अगुवाई में आई थी.
पढ़ें. ACB Action in Jaipur : फीडर इंचार्ज और संविदाकर्मी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
टीमों ने तहसीलदार के कमला विहार स्थित किराए के आवास , बिजौलियां स्थित दलाल के आवास व गांधीनगर गणेश मंदिर के सामने रहने वाले जमीन मालिक दीपक चौधरी के यहां सर्च शुरू किया. वही एक अन्य टीम ने जयपुर के चाकसू स्थित तहसीलदार के पैतृक आवास पर तलाशी शुरू की. तलाशी के दौरान तहसीलदार के घर से 5 लाख 37 हजार रुपए नकद और कुछ दस्तावेज मिले.
पढ़ें. Jaipur ACB in Action : जयपुर के ग्रेटर नगर निगम में एसीबी खंगाल रही फाइलें, शक के घेरे में कमिश्नर
बिजौलियां स्थित दलाल कैलाश धाकड़ के घर से सर्च के दौरान करीब 12 लाख रुपए की नकदी मिली है. भाई के बैंक खाते में रिश्वत के पैसे 3 लाख रुपए ऑनलाईन ट्रांसफर करने की जानकारी सामने आई. गांधीनगर निवासी दीपक चौधरी के रिश्वत देने की भी पुष्टि हुई. इस पर तहसीलदार लालाराम यादव , तहसीलदार के भाई पूरणमल यादव , दलाल कैलाश धाकड़ उसके पुत्र मनोज धाकड़ और दीपक चौधरी को हिरासत में ले लिया.
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि कुछ समय से ब्यूरो के मुख्यालय पर लगातार शिकायत मिल रही थी की भीलवाड़ा तहसीलदार लालाराम यादव जमीनों के मामले में खुद भी और अन्य अफसरों से भी कई फैसले करा रहे हैं. दलालों के मार्फत पैसों का लेनदेन हो रहा है. इसी आधार पर एफआईआर दर्ज की गई और विशेष टीमों ने भीलवाड़ा पहुंचकर कार्रवाई की.