भीलवाड़ा. जिले के बिजोलिया क्षेत्र के भगवानपुरा गांव में सैंड स्टोन की खदान में मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. वहीं एक घायल मजदूर का बिजोलिया अस्पताल में उपचार जारी है. बता दें कि सभी मजदूर दोपहर में छाया के नीचे विश्राम कर रहे थे. इस दौरान अचानक मलबा गिरा जिसके नीचे दबने से मौत हुई है.
बिजौलिया थाना क्षेत्र की कास्या चौकी प्रभारी हरिराम मीणा ने बताया कि आज दोपहर को गर्मी से राहत के लिए मजदूर खान की झड़ाई हुए स्थान पर नीचे छाया में बैठे थे. इस दौरान ऊपर से स्वतः मलबा उनके ऊपर गिर गया. मलबे के नीचे दबने से बूंदी निवासी 3 मजदूरों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस दौरान हादसे में रमेश मीणा, शिवराज मीणा, सोलाल गुर्जर की मौत हो गई. वहीं दुर्गा लाल मीणा गंभीर घायल हैं उनका बिजोलिया स्थित सामुदायिक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना पर मौके पर मांडलगढ़ डिप्टी भी घटना स्थल पर पंहुचे.
भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में राजस्थान में सबसे अधिक सैंड स्टोन का खनन होता है यहां प्रतिदिन काफी संख्या में प्रदेश के अन्य जिलों से मजदूर यहां काम करते हैं. लेकिन आज दोपहर में विश्राम करने के दौरान मलबा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूरों की मौत के बाद बूंदी जिले के पैतृक गांव में शोक की लहर फैल गई.