भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के गांव चकनावली में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बीते दिनों महिला का गर्भपात हो गया था, जिसके बाद से वो लगातार अवसाद में चल रही थी. पुलिस ने बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार, बाराखुर निवासी मृतका अर्चना और उसकी बहन की करीब 3 साल पहले चकनावली गांव के गुलाब व उसके भाई के साथ शादी हुई थी. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अर्चना का दो बार गर्भपात हो गया था, इसी को लेकर वह काफी दिनों से अवसाद में चल रही थी.
पढ़ें: रसूख के चलते नहीं की कार्रवाई: वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, दो छात्र गिरफ्तार
अर्चना ने मंगलवार देर रात को घर में फांसी लगा ली. घर वालों को पता चला तो तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखा दिया. बुधवार को पुलिस ने मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.