भरतपुर. कामां थानाधिकारी पर एक महिला ने दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़िता ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आपबीती सुनाई. जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा को पीड़ित महिला के साथ कामां थाने भेजा और जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढे़ं: भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना
पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी जमीन पर उसके गांव के लोग कब्जा करना चाहते हैं. कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचा. जब पीड़िता ने मदद के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जमीन पर स्टे को कहा. जिसके बाद पीड़ित महिला अपनी जमीन का स्टे ले आयी. लेकिन उसके वावजूद भी कब्जा करने आया शख्स ने मकान बनाने की सामग्री पीड़ित महिला की जमीन पर रखवा दी और निर्माण कार्य शुरू कर दिया.
इसकी सूचना कामां थाने को दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़ित महिला खुद कामां थाने पहुंची. जहां से उसे धीलावटी चौकी भेज दिया गया. लेकिन धीलावटी चौकी से पीड़ित को दुबारा कामां थाने भेज दिया गया. फिर कामां थानाधिकारी ने समय ज्यादा होने के कारण महिला को दूसरे दिन आने को कहा. दूसरे दिन महिला अपने भाई के साथ कामां थाने पहुंची तो थानाधिकारी ने उसे अपने क्वाटर पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसके परिवार को झूठे मुकदमें में फंसा देगा.