बयाना (भरतपुर). बयाना के गांव जैसोरा के फतेहसागर बांध में 20 दिन पहले मिली अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हरिशंकर पंडित को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी पत्नी फरार चल रही है.
गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 10 मई को थाना इलाके के गांव जैसोरा स्थित फतेह सागर बांध को मरम्मत के लिए खाली कराया जा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों को बांध के पानी में एक लावारिस शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जो पेड़ की जड़ से साड़ी और दुपट्टे से बंधा हुआ था. शव पानी में बहुत दिनों से था इसलिए उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी. पुलिस ने 3 दिन बाद शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि नादनपुर गांव से एक युवक लापता है. जिसके बाद पुलिस उसके घर पहुंची और मृतक के कपड़े दिखाकर उसकी शिनाख्त कराई. मृतक की मां और भाई भोला ने उसकी शिनाख्त गौतम ठाकुर के रूप में की. पुलिस छानबीन में मृतक की पत्नी पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी हरिशंकर के साथ उसके अवैध संबंध उजागर हुआ.
बच्चों के बहाने पति को बुलाकर की हत्या
महावीर प्रसाद ने बताया कि मृतक गौतम की पत्नी संजय देवी (30) के उत्तर प्रदेश के बसई जगनेर थाना के हार की सिंघरावली निवासी हरि शंकर पंडित पुत्र दुलारे के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सारा सच कबूल कर लिया. थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि 27 अप्रैल को हरिशंकर, संजय देवी ने गौतम को दोनों बच्चों को बहाना बनाकर फतेह सागर तालाब पर ले आए. जहां तालाब के पास ही आश्रम पर सभी लोग रुके. जिसके बाद रात 10 बजे खाना खाने के बाद सभी के सोने पर आरोपी हरिशंकर और संजय देवी ने गौतम को टॉवल से फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी. दोनों ने शव को पुराने कटे हुए पेड़ की जड़ों से संजय देवी की साड़ी के टुकड़ों और स्टॉल से बांधकर तालाब में फेंक दिया.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: कामां में निजी अस्पताल पर केस दर्ज, ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट की काट दी नस
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हरिशंकर मांसलपुर से तंबाकू लेने के लिए आता था, जो कि संजय देवी के गांव नादनपुर से होकर निकलता था. संजय देवी और हरिशंकर की जान पहचान हो गई, जो कि प्रेम प्रसंग में बदल गई. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी हरिशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले में नादनपुर निवासी बदन सिंह कहार की भूमिका भी संदिग्ध मानी गई है, जिसके चलते उसे आरोपी बनाया गया है.