भरतपुर. जिले में शनिवार की देर रात हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद किसानों की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, जिसके बाद मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टर को गिरदावरी करने के आदेश दे दिए हैं. गिरदावरी के बाद किसानों को उनका मुआवजा दिया जाएगा.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने रविवार को एक प्रेस वार्ता कर कहा कि ओलावृष्टि और भारी बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. सुबह दौरे पर पाया गया कि सरसों की फसल कटने के कगार पर थी. अब वो फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है, साथ ही गेहूं की फसलों में भी भारी नुकसान हुआ है. वहीं कलेक्टर को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि गिरदावरी जल्द से जल्द शुरू की जाए, जिससे किसानों को मुआवजा दिया जा सके.
पढ़ें- भरतपुर में डिवाइडर से टकराई राजस्थानी कलाकारों की गाड़ी, 1 की मौत और 8 घायल
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरूरी बात ये है कि गिरदावरी सही तरीके से हो, ताकि कोई भी किसान बिना मुआवजे के वंचित न रह जाए. क्योंकि आज से कुछ साल पहले भी गिरदावारी हुई थी, जिसमें कुम्हेर और डीग के किसानों को ही मुआवजा मिला था, उस समय बीजेपी की सरकार थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
इसके अलावा मंत्री ने शहर में बढ़ते अपराध के बारे में कहा कि लोग उसे एक तरफा तरीके से ना ले, जहां शहर में अपराध हो रहा है तो उसका खुलासा भी हो रहा हैं. उन्होने कहा कि कुछ ऐसे भी अपराध है, जिन्हें कुछ नेता ना खोलने के लिए दवाब बना रहे है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
साथ ही उन्होंने बताया कि एसपी को किसी भी नेता की बात मानने की जरूरत नहीं है, पुलिस को अपना काम करना चाहिए और अगर पुलिस काम कर रही है और उसके बाद भी रिजल्ट सामने नही आता, तब पुलिस की आलोचना कर सकते हैं. पुलिस अपराध को कम करने में लगी है और उसके बाद भी पुलिस की आलोचना हो रही है तो इससे पुलिस के मनोबल को ठेस पहुंचती हैं.
पढ़ें- 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत तीर्थराज विमल कुंड में चलाया जा रहा है सफाई अभियान
साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जनता से वायदे किये थे, वो सब झूठे निकले. बीजेपी केवल कांग्रेस को कोस रही है और ये सिर्फ जहर घोलने का काम हैं. दिल्ली और कई राज्यों में बीजेपी का मुखौटा सामने आ गया, बीजेपी ने धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, CAA के नाम पर भाई-भाई को भिड़ा दिया.
इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार को केंद्र सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही. इसके अलावा पूर्व बीजेपी सरकार खजाना खाली छोड़ कर गई, इसके बावजूद भी बजट पास हो रहा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने काफी अच्छा बजट पास किया है. हर क्षेत्र में सभी को कुछ न कुछ मिला है, अब निश्चित रूप से विकास दिखाई देगा. कांग्रेस की सरकार ने भरतपुर के लिए काफी सौगातें दी हैं.