ETV Bharat / city

भरतपुर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज में 48 और गर्ल्स कॉलेज में 58 प्रतिशत सीटें खाली, पुनः प्रवेश प्रक्रिया से बंधी उम्मीद

भरतपुर संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में 48 प्रतिशत और डी गर्ल्स कॉलेज में 58 प्रतिशत सीटें खाली हैं. अब फिर से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से इन सीटों के भरने की उम्मीद (Admission begins in colleges) है. बता दें कि कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने हाल ही रिक्त पड़ी सीटों पर फिर से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है.

Vacant seats in government colleges of Bharatpur, new admission process may help to fulfil seats
भरतपुर संभाग के सबसे बड़े कॉलेज में 48 और गर्ल्स कॉलेज में 58 प्रतिशत सीटें खाली, पुन प्रवेश प्रक्रिया से बंधी उम्मीद
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 5:46 PM IST

भरतपुर. जिले समेत प्रदेशभर के सरकारी महाविद्यालयों में एक बार फिर से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने एक बार फिर से बुधवार से विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. छात्रसंघ चुनावों के दौरान प्रवेश प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी, जिसकी वजह से भरतपुर संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में करीब 48 फीसदी और आरडी गर्ल्स कॉलेज में 58 फीसदी सीट अभी तक रिक्त (Vacant seats in Bharatpur colleges) हैं.

13 तक कर सकते हैं आवेदन: एमएसजे कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 7 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 14 सितंबर, रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 16 नवंबर, मूल दस्तावेजों का सत्यापन व ई मित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथि 23 सितंबर और ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है.

यहां इतनी सीट रिक्त: डॉ राजेश सिंह ने बताया कि एमएससी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 3592 सीट हैं, जिनमें से 1727 सीट (48%) रिक्त हैं. इनमें बीए प्रथम वर्ष में 868, बीकॉम में 391, बीएससी (बायो) 188, बीएससी (गणित) 180 और बीए ऑनर्स में पूरी 100 सीट रिक्त हैं. इसी तरह आरडी गर्ल्स कॉलेज में कुल 1752 में से 1021 सीट (58%) रिक्त हैं. इनमें बीए में 570, बीएससी (बायो) में 88, बीएससी ( गणित) में 101 और बीकॉम में 262 सीट रिक्त हैं.

बीए ऑनर्स में एक भी प्रवेश नहीं: एमएसजे कॉलेज के बीए ऑनर्स (राजनीतिक विज्ञान) में कुल 100 सीट हैं, लेकिन इनमें से एक भी सीट पर प्रवेश नहीं हो पाया है. डॉ राजेश सिंह ने बताया कि पहले सिर्फ 16 विद्यार्थियों के ही आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन नियमानुसार कम से कम 20 आवेदन मिलने पर ही प्रवेश दिया जाता है और पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है. अब फिर से प्रवेश शुरू किया गया है. प्रयास है कि इसमें अच्छी संख्या में आवेदन प्राप्त हों, अन्यथा इस वर्ष यह पाठ्यक्रम संचालित नहीं किया जाएगा.

भरतपुर. जिले समेत प्रदेशभर के सरकारी महाविद्यालयों में एक बार फिर से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने एक बार फिर से बुधवार से विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया है. छात्रसंघ चुनावों के दौरान प्रवेश प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी, जिसकी वजह से भरतपुर संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में करीब 48 फीसदी और आरडी गर्ल्स कॉलेज में 58 फीसदी सीट अभी तक रिक्त (Vacant seats in Bharatpur colleges) हैं.

13 तक कर सकते हैं आवेदन: एमएसजे कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ राजेश सिंह ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए विद्यार्थी 7 से 13 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 14 सितंबर, रिक्त स्थानों के लिए प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन 16 नवंबर, मूल दस्तावेजों का सत्यापन व ई मित्र पोस्टिंग की अंतिम तिथि 23 सितंबर और ईमित्र पर शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 24 सितंबर रखी गई है.

यहां इतनी सीट रिक्त: डॉ राजेश सिंह ने बताया कि एमएससी कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष में कुल 3592 सीट हैं, जिनमें से 1727 सीट (48%) रिक्त हैं. इनमें बीए प्रथम वर्ष में 868, बीकॉम में 391, बीएससी (बायो) 188, बीएससी (गणित) 180 और बीए ऑनर्स में पूरी 100 सीट रिक्त हैं. इसी तरह आरडी गर्ल्स कॉलेज में कुल 1752 में से 1021 सीट (58%) रिक्त हैं. इनमें बीए में 570, बीएससी (बायो) में 88, बीएससी ( गणित) में 101 और बीकॉम में 262 सीट रिक्त हैं.

बीए ऑनर्स में एक भी प्रवेश नहीं: एमएसजे कॉलेज के बीए ऑनर्स (राजनीतिक विज्ञान) में कुल 100 सीट हैं, लेकिन इनमें से एक भी सीट पर प्रवेश नहीं हो पाया है. डॉ राजेश सिंह ने बताया कि पहले सिर्फ 16 विद्यार्थियों के ही आवेदन प्राप्त हुए थे, लेकिन नियमानुसार कम से कम 20 आवेदन मिलने पर ही प्रवेश दिया जाता है और पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है. अब फिर से प्रवेश शुरू किया गया है. प्रयास है कि इसमें अच्छी संख्या में आवेदन प्राप्त हों, अन्यथा इस वर्ष यह पाठ्यक्रम संचालित नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.