भरतपुर. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य सोमवार सुबह भरतपुर के अपना घर आश्रम पहुंचीं. यहां उन्होंने आश्रम में मां अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव रखी. साथ ही पौधरोपण भी किया. अब आश्रम में निवासरत प्रभु जनों से मिलकर उनके हालचाल जानेंगी.
इस अवसर पर उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि यह बांके बिहारी की असीम कृपा है कि अपना घर आश्रम में असहाय और लावारिस लोगों की निर्बाध रूप से सेवा हो रही है. प्रसादालय की नींव रखते समय उन्होंने कहा कि यह बांके बिहारी की कृपा से पूरा होगा.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उत्तराखंड सरकार से बात करके हरिद्वार में अपना घर आश्रम की एक शाखा शुरू कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने इस संबंध में डॉ. माधुरी भारद्वाज से भी बात की, जिन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड सरकार उन्हें एक भवन उपलब्ध करा देगी, तो वो हरिद्वार में भी अपना घर आश्रम शुरू कर देंगे.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो गरीब और असहाय लोगों की मदद करना चाहते हैं, दान करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत में उन्हें दान करने के लिए सही जगह नहीं मिलती. ऐसे लोगों के लिए अपना घर आश्रम एकदम सही जगह है, जहां पर असहाय और लावारिस लोगों की पूरे दिल से सेवा की जाती है. राज्यपाल मौर्य ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सेवा करनी है और ईश्वर को देखना है, तो वह अपना घर आश्रम में आए और यहां पर सेवा करें.
पढ़ेंः बिजली कंपनी का विरोध, तोड़फोड़ की चेतावनी...जानें क्या है पूरा मामला
कार्यक्रम के दौरान अपना घर आश्रम के प्रभुजनों की देखभाल और सेवा के लिए मंच पर दो अलग-अलग भामाशाहों के दलों ने 71 लाख और 51 लाख रुपए का दान किया. साथ ही राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी 1 लाख 5100 रुपए की आर्थिक सहायता भेंट की.
एक साथ बनेगा 11 हजार प्रभुजनों का भोजन
अपना घर आश्रम के नए परिसर में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव रखी. इस प्रसादालय में अत्याधुनिक उपकरणों से 11 हजार प्रभुजनों का भोजन तैयार किया जाएगा. प्रसादालय में प्रभु जनों की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग श्रेणी का भोजन तैयार किया जाएगा.