भरतपुर. जिले के नदबई थाना इलाके के कासगंज रोड पर गोबर के उपले टूटने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे और पत्थरबाजी हुई. इस झगड़े में एक पक्ष के करीब 06 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 2 महिलाएं और 2 युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है.
वहीं, दूसरी तरफ इस झगड़े का एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल, नदबई तहसील के कासगंज रोड पर राकेश का मकान बन रहा है जिसके लिए मंगलवार को ईंट मंगवाई गई थी. तब राकेश ने अपने पड़ोसी इंदरलाल से पूछा कि वो अपनी ईंटो का ट्रैक्टर उसके प्लाट से होकर गुजरेगा तब इंदरलाल ने उसकी बात पर हां कर दी, लेकिन जैसे ही राकेश ने ईंटो से भरा ट्रैक्टर निकालना चाह तभी इंदरलाल के दीवारों पर लगे गोबर के उपले टूट गए. जिसके बाद इंदरलाल की पत्नी ने राकेश के परिजनों से मारपीट शुरू कर दी और मामूली मारपीट देखते ही देखते लाठी डंडों में तब्दील हो गई.
पढ़ें- गोल्ड मेडलिस्ट बेटी लड़ रही 'अपनों' से जंग, पिता कराना चाहता है बाल विवाह...आयोग से मदद की गुहार
नदबई पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि मंगलवार को कासगंज रोड़ पर गोबर के उपले टूटने को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष के लोग थाने पर पहुंचे जिन्हें प्राथमिक उपचार करवाया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के घायलों को जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है.