भरतपुर. जिले में इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर घूमने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. एक दिन पहले ही एक नाबालिग को हथियार के साथ पकड़ा गया था. उसने झगड़ा करते हुए एक लड़की पर तमंचा तान दिया था. वहीं बुधवार देर रात को दो लोग अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे और उसने इस दौरान मोहल्ले में हवाई फायरिंग की, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.
ट्रेनी आरपीएस अधिकारी पूनम ने बताया की सूचना मिली थी की दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और दोनों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि भरतपुर में इन दिनों अवैध हथियारों को लेकर घूमने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद और प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी हुई कोरोना पॉजिटिव
एक दिन पहले एक नाबालिग को हथियार के साथ पकड़ा गया था. उसने झगड़ा करते हुए एक लड़की पर तमंचा तान दिया था. देर रात को दो लोग अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे और उन्होने मोहल्ले में हवाई फायरिंग कर दी, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है.