बांसवाड़ा. जिले में युवक कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा में शहीद सैनिकों की शहादत को नमन किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस के अलावा शहर के और भी कई गणमान्य लोग शामिल हुए. कार्यकर्ताओं की ओर से शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए.
भारत माता की जय और भारतीय सेना के जयकारे लगाते हुए लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद 40 शहीदों को पुष्प अर्पित किए और मोमबत्तियां जलाकर उनकी शहादत को याद किया. इस मौके पर संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया. अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
कामां में हुई श्रद्धांजलि सभा...
भरतपुर से कामां विधायक जाहिदा खान के निवास पर पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
यह भी पढ़ेंः दूरसंचार कंपनियों को आज रात ही 11.59 तक जमा करने है 1.47 लाख करोड़ रुपये
पूर्व प्रधान जलीस खान ने बताया, कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की आज पहली पुण्यतिथि है. जिस पर हम सभी लोग उनकी शहादत को सलाम करते हैं हमारे सैनिकों ने अपने देश के लिए शहादत दी है ऐसे वीर सपूतों को हम दिल से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं.