भरतपुर. जिले के एसबीके स्कूल में शनिवार को तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ, जिसमें कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भरतपुर में प्रदेश के सभी जिलों से बास्केटबॉल की टीमें आई हैं.
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह से स्कूल में काम करवाने के लिए राशि स्वीकृति की मांग की तो, उन्होंने तुरंत खेल मंत्री चांदना से फोन पर बात की और स्कूल की मरम्मत के लिए 32 लाख की राशि स्वीकृत करवा दी. जिसकी उन्होंने मंच से ही घोषणा कर दी.
पढ़ें: प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा, विधानसभा मंडावा और खींवसर में 21 अक्टूबर को होगा मतदान
साथ ही मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री के यहां बैठक हुई थी. बैठक में बात रखी गई कि हर गांव में पंचायत लेवल पर खेल प्रतियोगिताएं कराई जानी चाहिए, जिससे खेलों को प्रोत्साहन मिल सके. इस मामले को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. वहीं खेल मंत्री का भी मानना है कि पंचायत लेवल पर खेलकूद की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए, जिससे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अव्वल रहें.