भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के नगला महलोनी से करीब एक माह पूर्व घर के बाहर खड़ी ट्रॉली की चोरी कर ली गई थी. इस मामले में भरतपुर पुलिस में शनिवार को तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, इस संबंध में पीड़ित के मामला दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की. इसके साथ ही चोरी की गई ट्रॉली भी बरामद कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार बीते 6 जून को गांव महलोनी निवासी देवी सिंह ने बयाना थाने में चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. देवी सिंह के घर के बाहर खड़ी ट्रॉली को कुछ बदमाश चुरा ले गए थे, जिसके बाद पीड़ित ने निशानदेही के आधार पर ट्रॉली का पीछा किया. इस दौरान आरोपी ट्रॉली को पहले वैर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव और फिर हाथोडी गांव लेकर गए. इस पर पीड़ित ने निशानदेही और पूछताछ करते हुए अगले ही दिन में ही ट्रॉली ढूंढ निकाली.
पढ़ें- महिला के साथ जबरदस्ती करने वाले पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई, Video Viral
इस दौरान ट्रॉली हाथोडी गांव के एक बाड़े में खड़ी मिली. लेकिन ट्रॉली चुराने वाले आरोपी फरार हो गए. हालांकि, उनकी पहचान कर ली गई थी. इसके बाद पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल की और शुक्रवार को ट्रॉली चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बयाना थाना के एएसआई गोपाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी अभिषेक, रवि और राहुल है। इनमें से दो आरोपी पीड़ित के गांव महलोनी के ही निवासी हैं. तीनों को उनके मोबाइल के कॉल डिटेल और लोकेशन के जरिए गांव से ही गिरफ्तार किया गया है.