डीग (भरतपुर). डीग कस्बे में लक्ष्मण मंदिर के पीछे स्थित एक किराना थोक विक्रेता की दुकान बंद करने की धमकी देते हुए तीन बदमाशों ने फायरिंग की. फायंरिग के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. घटना के बाद बाइक पर सवार तीन युवक सड़क पर फायरिंग करते हुए वहां से रफूचक्कर हो गए.
यह भी पढ़ें: कोटा में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की दुकान पर की कई राउंड फायरिंग, CCTV में वारदात कैद
फायरिंग करते युवकों को देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रघुवीर सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों से फायरिंग करने वाले युवकों और बाइक के बारे में जानकारी ली.
घटना की जानकारी देते हुए किराना व्यापारी अशोक मित्तल ने बताया, युवक ने दुकान के अंदर प्रवेश करने के बाद दुकान के अंदर फायर किया. उसके बाद कहा, कल से दुकान नहीं खुलेगी. फिर एक पर्ची दिया, जिसमें राम-राम साहब लिखा था और बाहर निकलकर फायरिंग कर फरार हो गए.