भरतपुर. जिले में गुरुवार देर रात को जयपुर के एसएमएस अस्पताल से मिली रिपोर्ट के अनुसार चार और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से एक महिला कोटा में रह रहे अपने पति के पास से भरतपुर लौटी थी. वहीं तीन अन्य मरीज भी कोरोना की चपेट में आए हैं. ऐसे में भरतपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 107 पर पहुंच गया है.
50 से अधिक लोगों के संपर्क में आई थी महिला-
जानकारी के अनुसार डीग के कासौट निवासी महिला का पति कोटा में आरपीएफ में कार्यरत है. महिला 14 अप्रैल को गांव लौटी थी, महिला की तबीयत खराब हुई तो उसे आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी जांच कराई गई, जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. वहीं महिला 50 से अधिक लोगों के संपर्क में आई थी.
पढ़ेंः वियाना से आया चार्टर प्लेन इस महिला को लेकर स्विट्जरलैंड के लिए हुआ रवाना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि एक अन्य 25 वर्षीय रोगी उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है, तो वहीं तीसरा 50 वर्षीय मानसिक रोगी है जो जिला अस्पताल आरबीएमएस सर्जिकल वार्ड संख्या 2 में भर्ती है. साथ ही बयाना के कसाई पड़ा की 9 वर्षीय बालिका भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है, जिसे बयाना के क्वॉरेंटाइन सेंटर से आरबीएम जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया हैय
साथ ही जिला प्रशासन की ओर से डीग क्षेत्र के कासौट में पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 107 पर पहुंच गया है, जिनमें से 96 मरीज अकेले बयाना के कसाई पाड़ा के हैं.