भरतपुर. जिले के ब्रज विश्विद्यालय में गुरुवार को नए कुलपति राजेश धाकरे ने अपना पदभार ग्रहण किया. नवनियुक्त कुलपति का MSJ कॉलेज और ब्रज विश्वविद्यालय के प्रशासन की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया.
कुलपति ने अपने गुरु के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पदभार ग्रहण किया. इस मौके उन्होंने बताया, कि मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि विश्विद्यालय की व्यवस्था ठीक रहे. साथ ही ब्रज विश्विद्यालय को आगे लेकर जाना है. उन्होंने कहा कि विश्विद्यालय में नई-नई प्लानिंग करनी है. ताकि बच्चों की पढ़ाई ठीक तरीके से हो सके.
पढ़ेंः संस्था प्रधानों की वाकपीठ संगोष्ठी आयोजित, एसडीएम बोले शिक्षक ही बना सकते हैं देश को 'विश्व गुरु'
इसके अलावा सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता पर रखना है. साथ ही विश्विद्यालय में जो जगह खाली पड़ी हुई है उनको जल्द से जल्द भरना होगा, ताकि विश्विद्यालय की व्यवस्थाएं ठीक तरीके से बनी रहे. बता दें, कि नवनियुक्त कुलपति राजेश धाकरे आगरा विश्विद्यालय में प्रोफेसर के साथ डीन रिसर्च और केमिस्ट्री विभाग के HOD रह चुके है. कुलपति राजेश धाकरे तीन साल के लिए ब्रज विश्विद्यालय के कुलपति रहेंगे.
पढ़ेंः भरतपुर : मंदिर की चोटी पर चढ़ा साधु, प्रशासन के खिलाफ ग्रामीण कर रहे नारेबाजी
ब्रज विश्विद्यालय अकसर छात्रों के रिजल्ट को लेकर चर्चा में बना रहता है. जिसकी वजह छात्र हंगामा करते रहते है. क्योंकि जब भी एग्जाम होते है तब उनके अंक कम आते है और जब वह रिचेकिंग करवाते है तो उनके अंक बढ़ जाते है.