ETV Bharat / city

शादी का न्योता देने गए चाचा-भतीजा लापता, पुलिस कर रही तलाश

भरतपुर के नगला पुरोहित गांव में शादी का न्योता देने गया दूल्हा और उसके चाचा शादी से मात्र 15 दिन पहले लापता हो गए. पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है. मंगलवार को परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास उन्हें जल्द-जल्द ढूंढने की मांग की.

दूल्हा और उसके चाचा लापता, groom and his uncle are missing
दूल्हा और उसके चाचा लापता
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 1:44 PM IST

भरतपुर. बयाना तहसील के नगला पुरोहित गांव में 16 फरवरी को दो भाइयों के शादी की तारीख तय की गई थी. इसमें से एक भाई 30 जनवरी को शादी का न्योता देने के लिए अपने चाचा के साथ रिश्तेदारी में गया था. लेकिन वे दोनों ही वापस नहीं लौटे. लड़के के परिजनों ने उन्हें ढूढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

उसके बाद परिजनों ने लड़के और उसके चाचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना थाने में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूढ़ने में लगी हुई है. लेकिन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. मंगलवार को लड़के के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उसको जल्द ही ढूढ़ने की गुहार लगाई.

शादी का न्योता देने गया दूल्हा और उसके चाचा लापता...

दरअसल, बयाना के रहने वाले दो भाइयों बब्बन सिंह और कप्तान सिंह की शादी होने वाली थी. शादी के कार्ड बंटने शुरू हो चुके थे, शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही थी. आसपास की रिश्तेदारी में दूल्हे खुद ही शादी के कार्ड बांट रहे थे. 30 जनवरी को बब्बन सिंह और उसका चाचा किशन सिंह मोटर साइकिल से भुसावर अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के लिए गए थे. वह अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के बाद बोसोली गांव में शादी का न्योता देने के लिए गए. घर पर बताया कि हम बोसोली गांव जा रहे हैं और रात को वही रुकेंगे.

पढ़ें: भरतपुर: सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर फेंकी सब्जी, SDM ने कर्मचारियों को दिया नोटिस

2 फरवरी को कप्तान सिंह के परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन वे लोग घर नहीं लौटे. उसके बाद परिजनों ने आसपास की रिश्तेदारी में उनको ढूंढना शुरू किया. लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. बब्बन सिंह और उसके चाचा के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं.

ADF सुरेश खींची ने बताया कि दूल्हे और उसके चाचा की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस यह भी तहकीकात कर रही है कि इनके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं है. साथ ही दोनों व्यक्तियों के मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है. जल्द ही दोनों का पता कर लिया जाएगा.

भरतपुर. बयाना तहसील के नगला पुरोहित गांव में 16 फरवरी को दो भाइयों के शादी की तारीख तय की गई थी. इसमें से एक भाई 30 जनवरी को शादी का न्योता देने के लिए अपने चाचा के साथ रिश्तेदारी में गया था. लेकिन वे दोनों ही वापस नहीं लौटे. लड़के के परिजनों ने उन्हें ढूढ़ने की काफी कोशिश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला.

उसके बाद परिजनों ने लड़के और उसके चाचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना थाने में दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस दोनों को ढूढ़ने में लगी हुई है. लेकिन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. मंगलवार को लड़के के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और उसको जल्द ही ढूढ़ने की गुहार लगाई.

शादी का न्योता देने गया दूल्हा और उसके चाचा लापता...

दरअसल, बयाना के रहने वाले दो भाइयों बब्बन सिंह और कप्तान सिंह की शादी होने वाली थी. शादी के कार्ड बंटने शुरू हो चुके थे, शादी की तैयारियां भी जोर-शोर से की जा रही थी. आसपास की रिश्तेदारी में दूल्हे खुद ही शादी के कार्ड बांट रहे थे. 30 जनवरी को बब्बन सिंह और उसका चाचा किशन सिंह मोटर साइकिल से भुसावर अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के लिए गए थे. वह अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के बाद बोसोली गांव में शादी का न्योता देने के लिए गए. घर पर बताया कि हम बोसोली गांव जा रहे हैं और रात को वही रुकेंगे.

पढ़ें: भरतपुर: सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर फेंकी सब्जी, SDM ने कर्मचारियों को दिया नोटिस

2 फरवरी को कप्तान सिंह के परिजन इंतजार करते रहे, लेकिन वे लोग घर नहीं लौटे. उसके बाद परिजनों ने आसपास की रिश्तेदारी में उनको ढूंढना शुरू किया. लेकिन उनका कुछ पता नहीं लगा. बब्बन सिंह और उसके चाचा के मोबाइल भी बंद आ रहे हैं.

ADF सुरेश खींची ने बताया कि दूल्हे और उसके चाचा की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस यह भी तहकीकात कर रही है कि इनके परिवार की किसी से रंजिश तो नहीं है. साथ ही दोनों व्यक्तियों के मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है. जल्द ही दोनों का पता कर लिया जाएगा.

Intro:शादी का न्योता देने गए दूल्हा और उसका चाचा लापता, पुलिस लगी तालाश में।


Body:भरतपुर- 05-02-2020
एंकर- भरतपुर के बयाना तहसील के नगला पुरोहित गाँव में 16 फरवरी को दो भाइयों की शादी थी जिसमे से एक भाई 30 जनवरी को शादी का न्योता देने के लिए अपने चाचा के साथ रिश्तेदारी में गया था। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। लड़के के परिजनों ने उसे ढूढ़ने की काफी कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नही लगा। जिसके बाद परिजनों लड़के और उसके चाचा की गुमशुदगी की रिपोर्ट बयाना थाने में दर्ज करवाई फिलहाल पुलिस दोनों को ढूढ़ने में लगी हुई है लेकिन दोनों का अभी तक कोई भी सुराग नही लगा है। आज लड़के के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास पहुँचे और उसको जल्दी ढूढ़ने की गुहार लगाई। वही दूसरी तरफ लड़के के परिजन काफी परेशान है क्योंकि शादी की तारीख नज़दीक आती जा रही है और लड़के का कुछ पता नही लग पा रहा।
 दरअसल बयाना जिले के रहने वाले दो भाइयों बब्बन सिंह और कप्तान सिंह की शादी दो बहनों से होने वाली थी। शादी के कार्ड बंटने शुरू हो चुके थे शादी की तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही थी आसपास की रिश्तेदारी में दूल्हे खुद ही शादी के कार्ड बांट रहे थे। 30 जनवरी को बब्बन सिंह और उसका चाचा किशन सिंह मोटरसाइकिल से भुसावर अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के लिए गए थे। वह अपने रिश्तेदारी में कार्ड देने के बाद बोसोली गाँव मे शादी का न्योता देने के लिए गए। और घर पर बताया कि हम बोसोली गाँव जा रहे है और रात को वही रुकेंगे। 02 फरवरी को कप्तान सिंह का परिजन इंतजार करते रहे लेकिन वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास की रिश्तेदारी में उनको ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका कुछ पता नही लगा। जिसके बाद परिजनों ने बयाना थाने में उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया पुलिस ने उन्हें काफी ढूढ़ने का प्रयास किया लेकिन दोनों का कोई सुराग नही लगा जिसके बाद आज बब्बन सिंह के परिजन जिला पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाने पहुँचे। और अपने बेटे को जल्दी से जल्दी ढूढ़ने की मांग की। वही बब्बन सिंह और उसके चाचा के मोबाइल भी बंद है।
वही कप्तान सिंह के परिजन परेशान है कि शादी की तारीख नज़दीक आ रही है और दूल्हे के कुछ पता नही लग रहा। ऐसे में परिजन परेशान है कि अगर उसका कोई सुराग नही लगा तो शादी को रोकना पड़ेगा। जिसकी वजह से दूसरे भाई की शादी रुक जाएगी।
दूसरी तरफ ADF सुरेश खींची ने बताया कि दूल्हे और उसके चाचा की गुमशुदगी को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस दोनों को ढूढ़ने का प्रयास कर रही है। वही पुलिस यह भी तहकीकात कर रही है इनके परिवार की किसी से रंजिश तो नही है। साथ ही दोनों व्यक्तियों के मोबाइल को ट्रेसिंग पर लगा दिया गया है। जल्द दोनो का पता कर लिया जाएगा।


Conclusion:भरतपुर जिले के नगला पुरोहित गाँव के में शादी का न्योता देने गए दूल्हा और उसका चाचा शादी से मात्र 15 दिन पहले ही गायब हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में लगी हुई है।
बाइट- सुरेश खींची, ADF
बाइट- फूलवती, दूल्हे की माँ
बाइट- जितेंद्र कुमार, दूल्हे के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.