भरतपुर (डीग). जिला कलेक्टर डॉ. आरूषि अजय मलिक ने सोमवार को 11.30 बजे राजकीय चिकित्सालय डीग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने वार्ड में मरीजों से बात कर मरीजों के हालात जानी. वहीं उन्होंने अस्पताल में खराब जरनेटर, अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था, खराब गाड़ी आदि पर नाराजगी जताते हुए चिकित्सकों को आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए.
चिकित्सा प्रभारी डॉ. मान सिंह ने भी जिला कलेक्टर को अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए विभाग से सोनोग्राफी मशीन के संचालन हेतु चिकित्सक एवं समूचित व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया. इस दौरान डीग कस्बेवासियों और अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों द्वारा कलेक्टर को अस्पताल में अव्यवस्थाओं को गिनाते हुए सोनोग्राफी मशीन शुरू करवाने के साथ-साथ चिकित्सकों की कमी को दूर करने तथा मरीजों को दवाई और समूचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई.
जिला कलेक्टर डॉ. आरुषि अजेय मलिक ने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान कुछ कमियां मिली हैं, जिन्हें दूर कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा ताकि मरीजों को आने वाले समय में कोई असुविधा न हो, वहीं सोनोग्राफी मशीन के संचालन के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा चिकित्सक उपलब्ध करवाने और आधुनिक तकनीकी सुविधा उपलब्ध कराए जाने के भी प्रयास किये जायेंगे.