ETV Bharat / city

अपने घर को संभाले बीजेपी, दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है : सुभाष गर्ग

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:56 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा कांग्रेस के आंतरिक कलह को लेकर दिए गए बयान पर प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घर को संभाले तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि कई बार दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है.

Subhash Garg statement, cabinet expansion in Rajasthan
गुलाबचंद कटारिया के बयान पर सुभाष गर्ग का पलटवार

भरतपुर. एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा इलाके में पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया एक वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल हो गए थे. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कहा कि इसकी चर्चा मुझे अखबारों से या मीडिया कर्मियों से ही सुनने को मिलती है, लेकिन मुझे इसकी कोई भी जानकारी नहीं है.

गुलाबचंद कटारिया के बयान पर सुभाष गर्ग का पलटवार

गर्ग ने भाजपा नेता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कटारिया जी के लिए बेहतर रहेगा कि पहले अपने परिवार को संभालें तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि कई बार दूसरों के घरों की चर्चा करते हैं तो खुद का परिवार ही टूट जाता है. हमारी सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है और पांच वर्ष बाद फिर से सरकार बनाएंगे.

पढ़ें- विधायक शक्तावत का निधन राजनीति में अपूरणीय क्षति : अरुण चतुर्वेदी

गौरतलब है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह सामने आता रहता है. कटारिया के सवाल मंत्रिमंडल विस्तार होते ही कांग्रेस सरकार गिर जाएगी के सवाल का जबाब देते हुए गर्ग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल शासन करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर आएगी व फिर से सरकार बनेगी.

भरतपुर. एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा इलाके में पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया एक वरिष्ठ नेता हैं और पूर्व में भी भाजपा ने कांग्रेस सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश की थी, लेकिन असफल हो गए थे. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर कहा कि इसकी चर्चा मुझे अखबारों से या मीडिया कर्मियों से ही सुनने को मिलती है, लेकिन मुझे इसकी कोई भी जानकारी नहीं है.

गुलाबचंद कटारिया के बयान पर सुभाष गर्ग का पलटवार

गर्ग ने भाजपा नेता पर सवाल उठाते हुए कहा कि कटारिया जी के लिए बेहतर रहेगा कि पहले अपने परिवार को संभालें तो ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि कई बार दूसरों के घरों की चर्चा करते हैं तो खुद का परिवार ही टूट जाता है. हमारी सरकार मजबूती के साथ काम कर रही है और पांच वर्ष बाद फिर से सरकार बनाएंगे.

पढ़ें- विधायक शक्तावत का निधन राजनीति में अपूरणीय क्षति : अरुण चतुर्वेदी

गौरतलब है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार में आंतरिक कलह सामने आता रहता है. कटारिया के सवाल मंत्रिमंडल विस्तार होते ही कांग्रेस सरकार गिर जाएगी के सवाल का जबाब देते हुए गर्ग ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरे पांच साल शासन करेगी और आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ जीतकर आएगी व फिर से सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.