भरतपुर. आगरा-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार अलसुबह एक तूड़ी से भरे (Fodder Filled) ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर यात्रियों से भरी स्लीपर कोच बस पलट (Road Accident In Bhartapur) गई. दुर्घटना में बस चालक को मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.
यात्रियों ने बताया कि स्लीपर कोच बस उत्तर प्रदेश के उरई से जयपुर जा रही थी. इसी दौरान अलसुबह करीब 3 बजे आगरा - जयपुर हाईवे (Accident On Highway) पर जटौली घना के पास आगे चल रहे तूड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से बस टकरा (bus overturned after collision with Tractor Trolley) गई. बस हिचकोले खाती डिवाइडर से टकराई और पलट गई. बस पलटते ही यात्रियों में चीखपुकार मच गई.
पढ़ें-Accident On Delhi Mumbai Expressway: दो केन्ट्रा ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत 4 घायल
यात्रियों ने एक दूसरे की मदद कर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. करीब 20 से अधिक घायलों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां करीब 14 घायलों का उपचार चल रहा है और कुछ घायल प्राथमिक उपचार कराकर छुट्टी करा ले गए. वहीं उत्तर प्रदेश निवासी बस चालक कुलदीप (पुत्र विजेंद्र) की मौत हो गई. यात्रियों ने बताया की चालक अकेला ही बस लेकर निकला था, साथ में कोई परिचालक नहीं था. चालक काफी तेज बस चला रहा था और तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ. घायलों और मृतक के परिजनों को पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के पहुंचने पर मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.