ETV Bharat / city

Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

भरतपुर जिले में अपराधियों और अपराध की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसे रोकने के लिए जिला पुलिस पूरे एक्शन मोड में है. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थानों के 304 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है.

भरतपुर के अपराधी, Criminals of Bharatpur
304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:05 PM IST

भरतपुर. जिले की पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त होती जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में सभी थानों के 304 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है. ये सभी ऐसे अपराधी हैं जो काफी समय से वांछित चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों की सबसे ज्यादा संख्या कामां थाने की है.

304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ऐसे 304 वांछित अपराधी है. जिसमें न्यायलिक प्रक्रिया के अंतर्गत सभी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. 304 में जिले के सभी थानों के अपराधी हैं.

पढ़ेंः बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती

इसमें सबसे ज्यादा संख्या मेवात इलाके के अपराधियों की है. ये अपराधी दुष्कर्म, डकैती, मर्डर, टटलू बाज, पोक्सो, सहित कई तरह के अपराध में संलिप्त हैं. अब सभी थानों की टीमें अपराधियों को पकड़ कर सभी अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया में लाएगी.

किस थाने में कितने वांछित अपराधी है...

थानावांछित अपराधी
कामां थाने40
अटलबंद थाना02
कोयवाली थाना04
मथुरा गेट थाना03
उद्योग नगर थाना04
चिकसाना थाना08
महिला थाना02
सेवर थाना12
कुम्हेर थाना12
नदवई थाना 14
लखनपुर थाना02
डीग थाना30
नगर थाना36
सीकरी थाना32
खोह थाना21
भुसावर थाना09
वैर थाना04
हलैना थाना10
बयाना थाना15
रुदावल थाना02
उच्चैन थाना03
रूपवास थाना03
गाडिबाजना थाना13
पहाड़ी थाना06
जुरहरा थाना09
गोपालगढ़ थाना04
कैथवाड़ा थाना04

विगत कुछ माह से जिले में अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई थी. जिसकी वजह से हत्या, लूट, बाइक चोरी, स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो गई थी, लेकिन कुछ दिनों से पुलिस अपराधियो के खिलाफ एक्शन में आ गई है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस की अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ धड़ल्ले से कार्रवाइयां सामने आई हैं. इसके अलावा अब पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और मोर्चा खोल दिया है. इससे अपराधियो में पुलिस का भय कायम होगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इससे अपराध पर भी रोक लगेगी.

पढ़ेंः अजमेर: मुआवजा दिए बिना खेतों में लगाए जा रहे विद्युत टावर, किसानों ने जताया विरोध

भरतपुर जिले की पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त होती जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में सभी थानों के 304 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है. ये सभी ऐसे अपराधी है जो काफी समय से वांछित चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों सबसे ज्यादा संख्या कामां थाने की है.

भरतपुर. जिले की पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त होती जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में सभी थानों के 304 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है. ये सभी ऐसे अपराधी हैं जो काफी समय से वांछित चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों की सबसे ज्यादा संख्या कामां थाने की है.

304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित

वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ऐसे 304 वांछित अपराधी है. जिसमें न्यायलिक प्रक्रिया के अंतर्गत सभी कार्रवाई पूरी हो चुकी है. 304 में जिले के सभी थानों के अपराधी हैं.

पढ़ेंः बामनवास विधायक इंदिरा मीणा की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल में भर्ती

इसमें सबसे ज्यादा संख्या मेवात इलाके के अपराधियों की है. ये अपराधी दुष्कर्म, डकैती, मर्डर, टटलू बाज, पोक्सो, सहित कई तरह के अपराध में संलिप्त हैं. अब सभी थानों की टीमें अपराधियों को पकड़ कर सभी अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया में लाएगी.

किस थाने में कितने वांछित अपराधी है...

थानावांछित अपराधी
कामां थाने40
अटलबंद थाना02
कोयवाली थाना04
मथुरा गेट थाना03
उद्योग नगर थाना04
चिकसाना थाना08
महिला थाना02
सेवर थाना12
कुम्हेर थाना12
नदवई थाना 14
लखनपुर थाना02
डीग थाना30
नगर थाना36
सीकरी थाना32
खोह थाना21
भुसावर थाना09
वैर थाना04
हलैना थाना10
बयाना थाना15
रुदावल थाना02
उच्चैन थाना03
रूपवास थाना03
गाडिबाजना थाना13
पहाड़ी थाना06
जुरहरा थाना09
गोपालगढ़ थाना04
कैथवाड़ा थाना04

विगत कुछ माह से जिले में अपराधियों की गतिविधियां तेज हो गई थी. जिसकी वजह से हत्या, लूट, बाइक चोरी, स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो गई थी, लेकिन कुछ दिनों से पुलिस अपराधियो के खिलाफ एक्शन में आ गई है. कुछ दिनों पहले भी पुलिस की अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ धड़ल्ले से कार्रवाइयां सामने आई हैं. इसके अलावा अब पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और मोर्चा खोल दिया है. इससे अपराधियो में पुलिस का भय कायम होगा. वहीं, पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इससे अपराध पर भी रोक लगेगी.

पढ़ेंः अजमेर: मुआवजा दिए बिना खेतों में लगाए जा रहे विद्युत टावर, किसानों ने जताया विरोध

भरतपुर जिले की पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ सख्त होती जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले में सभी थानों के 304 अपराधियों के खिलाफ इनाम घोषित कर दिया गया है. ये सभी ऐसे अपराधी है जो काफी समय से वांछित चल रहे हैं. ऐसे अपराधियों सबसे ज्यादा संख्या कामां थाने की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.