भरतपुर. शादी का झांसा देकर युवती को केरल ले जाने, दुष्कर्म करने और बच्चा पैदा होने पर युवती को छोड़कर फरार होने का मामला सामने आया है. पीडिता ने इस संबंध में अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें: NSG से बर्खास्त कमांडो निकला 25 किलो गोल्ड और लाखों रुपए लूट का मास्टरमाइंड
पुलिस को दी रिपोर्ट में युवती ने बताया कि नवंबर 2019 में शहर के तिलक नगर निवासी सुनील उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ केरल ले गया. जहां पीड़िता को आरोपी अपने जीजा रामेश्वर के घर ले गया.
कुछ दिन तो हालात सामान्य रहे लेकिन बाद में पीड़िता और आरोपी के बीच झगड़ा होने लगा. पीड़िता का आरोप है कि उसे वहां बंधक बनाकर रखा जा रहा था. वहां उसका जीजा रामेश्वर सहित उसके साथी जीतेंद्र, अन्नू, रज्जो युवती पर कड़ी नजर रखते थे.
आरोपी सुनील आए दिन पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता. जिससे वो गर्भवती हो गई और 14 अक्टूबर को पीड़िता ने एक बच्चे को जन्म दिया. बाद में आरोपी पीड़िता को केरल से भरतपुर लेकर आया और यहां उसे अकेला छोड़कर अचानक फरार हो गया. अब आरोपी का फोन स्वीच ऑफ आ रहा है. पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.