भरतपुर. जिले में कोरोना से लड़ने और लोगों को इस माहमारी से बचाने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात लगे हुए हैं. लेकिन इस दौरान इन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार लोगों के पलायन पर निगाह रखने के लिए बदनपुरा गांव के पास सड़क पर एक चेक पोस्ट स्थापित किया गया है. जहां पर कोरोना वॉरियर्स जंगल के पास ही तैनात हैं. ये बताते हैं कि उनको यहां पुलिस और सुविधाओं की कमी के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हाल ही में हुई बरसात में सुविधाओं के अभाव के कारण उनके सारे रिकार्ड्स भीग गए. साथ ही जंगल से एक काला और जहरीला सांप भी निकल आया. जिसे गांव वालों की मदद से भगाया गया.
पढ़ें: कोटा से लुधियाना लौटने के बाद 4 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, हॉस्टलों को पहचान कर किया बंद
इतना ही नहीं कोरोना वॉरिर्यस ने बताया कि पलायन करने वाले लोग इनसे रोजाना झगड़ा करते हैं और मारपीट के भी प्रयास हो चुके हैं. पुलिस की नामौजूदगी के कारण उन्हें इस वजह से भी काफी डर लगता है. यहां तैनात शिक्षक ने बताया की चेक पोस्ट पर तैनात रहने के लिए कोई सुविधा नहीं है. साथ ही यहां जहरीले सर्प निकल आते हैं, जिनसे भय लगा रहता है.